इंडिया न्यूज़, Chhattisgharh : (Cyber Fraud ) छत्तीसगढ़ में दो भाइयो ने प्रदेश की हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बताकर ठगी करने का मामला सामने आया है। आरोपियों को मिजोरम से गिरफ्तार किया है। आरोपी ऑटो मोबाइल (Mizoram’s auto mobile engineers ) इंजीनियर हैं। दोनों भाइयो ने मोबाइल के वाट्सएप DP में चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी की फोटो लगा कर ठगी के लिए अंबिकापुर के जिला एवं सत्र न्यायाधीश को मैसेज किया और गिफ्ट कार्ड की मांग की।
न्यायाधीश ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच की आरोपियों को मिजोरम से गिरफ्तार किया गया। इस साइबर फ्रॉड मामले में पुलिस को और व्यक्ति की शामिल होने का शक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट के प्रोटोकॉल अधिकारी संजीव सिन्हा ने बताया कि कुछ दिन पहले मेरे व्हाट्सएप पर मैसेज आया जिसकी सूचना पुलिस को दी गया। उन्होंने बताया कि, राज्य की हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी को अनजान मोबाइल से मेसेज भेजा गया।
अंबिकापुर DJ Rakesh Bihari घोरे के मोबाइल पर मैसेज में उन्हें अमेज़न गिफ्ट कार्ड की मांग की। इस बात का DJ राकेश घोरे को शक हुआ और उन्होंने इसकी सूचना हाईकोर्ट के न्यायिक अधिकारियों को दी। उन्होंने इस मामले को पुलिस को शिकायत दर्ज करने के लिए कहा। पुलिस ने साइबर फ्रॉड किया मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी दो भाइयो को साइबर फ्रॉड के केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लाया है। आरोपियों ने जिस प्रकार इस घटना को अंजाम दिया है उनके पास इस छत्तीसगढ़ के साथ ही दूसरे राज्यों के भी अधिकारियों की तस्वीरें और प्रोफाइल मिला है। पुलिस की साइबर सेल ने उनके मोबाइल और उनकी फ्रोफाइल की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी ज्यूडिशरी के जानकार के शामिल होने की आशंका है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
न्यायाधीश ने इस मामले को पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया। पुलिस ने Cyber Fraud मामला दर्ज कर जांच करना शुरू कर दिया। आरोपियों के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया गया। लोकेशन मिजोरम के आइजोल मिली । कुछ देर बाद पता चला कि आरोपियों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया है। पुलिस को लोकेशन मिलने के बाद पुलिस की टीम आइजोल पहुंची।
पुलिस ने आरोपियो को चार दिन की मेहनत के बाद पकड़ा था। इस दौरान पुलिस ने जोथान मोविया और उसके भाई लाल हमिंग सांग को मौके पर पकड़ लिया। पुलिस ने उनके फ़ोन और सिम को बरामत कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया। झा पर उनको रिमांड के लिए बिलासपुर के पुलिस स्टेशन में लेके आएंगे।
यह भी पढ़े : गरियाबंद के थाने में ASI ने ली फांसी, सफाईकर्मी ने देखा शव