इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : प्रदेश में त्यौहार का माहौल है। इसके मद्दे नजर अपराधों ( To Stop Crime) को रोकने के लिए दुर्ग पुलिस के 200 से अधिक जवानों बाइक से पेट्रोलिंग की। इस बाइक पेट्रोलिंग का नेतृत्व दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने किया। इस दौरान इलाके के लोगों से बात की गई और समस्या को सुना गया। उन्होंने कहा की किस भी प्रकार की अप्रिय घटना या संदेहास्पद हो तो पुलिस को सूचित किया जाये। पुलिस मामले की जांच कर तुरंत कार्यवाही करेगी।
जानकारी के अनुसार इस मौके पर भिलाई थाना क्षेत्रों के एसपी से लेकर अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव, सीएसपी केडी पटेल, सीएसपी नशर सिद्दी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनंत कुमार, सहित 200 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवान मौके पर मौजूद रहे। । प्रदेश के लोगो को जागरूक करने के लिए 100 से अधिक बाइक पर जवानों ने बाइक Police Personnel Came out Patrolling the Bike पेट्रोलिंग निकली।
इस बाइक गस्त को कंट्रोल रूम भिलाई से शुरू किया गया था। जिसके बाद ये बाइक सवार जवान गस्त के लिए निकले। इसके बाद सभी बाइक सवार जवान सिविक सेंटर, से जयंती स्टेडियम, और सेक्टर 5, सेक्टर 3, बोरिया गेट, बीएसएनल चौक, सेक्टर 1 पार्क, सेक्टर 1 मार्केट, सेक्टर 2 छठ तालाब, सेक्टर 6 साईं मंदिर होते हुए जुबली पार्क से सेक्टर 7 सेक्टर 8 सुनीति उद्यान से निकल कर सीधे सिविक सेंटर भिलाई पहुंची।
एसपी डॉ. पल्लव ने उन संदिग्ध जगहों के पास गश्त किया जहां पर असामाजिक तत्वों का बसेरा होता है। जुआरियों के अड्डों पर सनकी बाइक स्टंट दिखाने वाले स्थानों पर गश्त किया गया। गुंडा गर्दी करने वाले चोरी डिकेटी करने वालो को वॉर्निंग दी गई है। इस मौके पर उन्होंने इनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कहा है।
इस दौरान सभी बाइक पेट्रोलिंग जवान एसपी सिविक सेंटर पर गस्त लगाई। जवानो ने तीज सम्मेलन में उपस्थित महिलाओं से मुलाकात की। उन्होंने कहा की अब सभी बिना डर भर के अपना काम कर सकते है। पुलिस बाइक पेट्रोलिंग के माध्यम से कार्यवाही कर रही है। महिलाओं ने इस कार्य की सराहना की।
यह भी पढ़े : बिलासपुर में कोरोना के दो साल बाद सुजीत बना रहे गणपति बप्पा की मुर्तिया
यह भी पढ़े : रायपुर की सड़को पर भारतीय क्रिकेट टीम की जीत का जश्न, युवाओ की भीड़ देख बुलानी पड़ी फ़ोर्स