इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News: खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश में छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का पहली बार आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 6 अक्टूबर से इन खेलों का आयोजन शुरू होगा। जिसके चलते सभी प्रकार की तैयारियां की जा चुकी है। (Chhattisgarhia Olympics Start Today) इस आयोजन का जिम्मा ग्रामीण विकास और नगरीय प्रशासन विकास विभाग जको सौंपा गया है। बता दें कि 6 सितंबर को CM भूपेश बघेल की अध्यक्षता में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बारे में बैठक हुई। इस बैठक में ही यह खेलों का आयोजन करवाने का फैसला लिया गया।
(competition will be held at 6 levels) इस आयोजन के पहले स्तर में आउट पद्धति से राजीव युवा मितान क्लब में खेलों का आयोजन किया जाएगा। इस प्रत्योगिता में स्कूली छात्रों के अलावा राजीव युवा मितान क्लब के करीब 471 युवा हिस्सा लेगें। जिसके चलते आने वाले 3 माह तक करीब 14 ग्रामीण खेलों का आयोजन किया जाएगा। इन खेलों में कबड्डी, भंवरा, कंचा खो-खो, पिट्ठुल जैसे खेल शामिल है। इन खेलों का समापन प्रदेश की राजधानी रायपुर में किया जाएगा।
6 से 11 अक्टूबर तक ग्राम पंचायत स्तर पर यह प्रत्योगिताएं करवाई जाएगी। जबकि द्वित्य सत्र में करीब 8 राजीव युवा मितान से एक जोन क्लब बनेगा। जिसके चलते खेलों का आयोजन 15 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक विकासखंड स्तर पर आयोजन होगा। 17 नवंबर से 26 नवंबर तक जिला स्तर की प्रतियोगिताएं होगी। 5 दिसम्बर से 14 दिसम्बर तक संभाग स्तर पर प्रतियोगिता होगी, जबकि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का अंतिम चरण 28 दिसंबर से 6 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
(closing ceremony on January 6 in Raipur) जैसे की पहले भी बताया है कि इस आयोजन की शुरुआत 6 अक्टूबर से की जाएगी। इसका फैसला 6 सितंबर को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया है। जिसके चलते इस खेल में बच्चो से लेकर बजुर्ग भी हिस्सा ले सकते है। सरकार ने कहा कि इस खेल से बच्चों को एक मंच मिलेगा खेलों के प्रति उनकी जिज्ञासा बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ITI एवं पॉलिटेक्निक करने वालों के लिए खुशखबरी, टाटा कंपनी देगी 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी
यह भी पढ़ें : चोरों ने 7 किलोमीटर लंबी स्ट्रीट लाइट केबल चुराई, एक्सप्रेस-वे अंधेरे में केबल की कीमत 25 लाख