इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में दो दोस्तों ने आपस में मिलकर पत्थरों से एक युवक को जान से मरने का मामला सामने आया है। आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। लोक गायक के प्रसिद्ध गोफेलाल के ऊपर आरोप है कि अपने दोस्त के साथ मिल कर एक युवक की पत्थरों से मार कर हत्या कर दी। आरोपियों ने व्यक्ति को मारकर पास के निर्माणाधीन पुल से नीचे फेंक दिया। मृतक व्यक्ति चोरी के मामले में जेल गया था।
जेल के वापिस लौटने के बाद गोफेलाल से शर्त के अनुसार अपने हिस्से के पैसे मांग रह था। पुलिस ने हत्या का के मामले में केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। गोफेलाल का दोस्त फरार है। पुलिस आरोपी व्यक्ति की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कि गाड़ी गस्त पर थी। पुलिस कि गाड़ी दशरंगपुर के बीच में निर्माणाधीन पुल के पास से गुजर रही थी। पास के पुल के निचे एक व्यक्ति गंभीर हालत में पड़ा मिला। जिसे मौके पर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों ने पास के अस्पताल में भर्ती करवाया।
व्यक्ति के सर पर गहरे चोट के निशान थे। घायल व्यक्ति कि इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक व्यक्ति कि पहचान 22 जुलाई को बेमेतरा के नवागढ़, हरिहरपुर निवासी राज कुमार पात्रे के रूप में हुई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
जानकारी के अनुसार,करीब 5-6 माह पहले हरिहरपुर के रहने वाले लोक गायक गोफेलाल गेंदले ने एक चोरी का ट्रैक्टर खरीदा था। पुलिस को इस चोरी का पता चलते ही गोफेलाल गेंदले को पुलिस ने पकड़ लिया। परंतु राजकुमार ने चोरी का सारा इल्जाम अपने सर लेलिया। पुलिस ने राजकुमार को जेल में डाल दिया। पुलिस ने साइबर की मदत से गोफेलाल की लोकेशन को देखा। जिसकी जानकारी घटना स्थल पर मिली है। पुलिस ने गायक गोफेलाल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में गोफेलाल ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है।
आरोपी से जब इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो उसने राजकुमार की हत्या कर उसे पुल के पास फेंकने का आरोप काबुल किया है। गोफेलाल ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले मैने एक चोरी का ट्रेक्टर खरीदा था। जिसकी जानकारी पुलिस को लग गई। पुलिस घर पर गोफेलाल को पकड़ने आई। परंतु राजकुमार पात्रे ने चोरी का इल्जाम अपने ऊपर ले लिय। और जेल चला गया।
राजकुमार जेल इसलिए गया था उसे लालच दिया की वापिस आने पर तुम को बाइक और कुछ रुपए देने का वादा किया था। राजकुमार ने सजा पूरी करने के बाद गोफेलाल से अपने पैसे और बाइक मांगता है। लेकिन गोफेलाल उसे लारे देकर मना करता रहा। राजकुमार के बार बार पैसे मांगने पर गोफेलाल ने राजकुमार की हत्या का साजिश रचता है। राज कुमार को पैसे देने के बहाने पुल के पास बुलाता है । और अपने दोस्त मनीष के साथ मिल कर उसकी हत्या कर देता है।
राजकुमार को आरोपी कार में अपने साथ ले गए और उसे शराब पीला पीला कर नशे में कर दिय। गोफेलाल और उसके दोस्त ने मिलकर उसे कार से बहार निकला और पत्थरो से उसे मारने लगे उसे घायल कर पुल के निचे फेंक कर भाग गए। राजकुमार को मरा सोच के दोनों दोस्त निकल गए। लेकिन राजकुमार बेहोश हुआ था मरा नहीं था। जिसे पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहा उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : रायपुर में 48 घंटे के लिए नहीं आएगा पानी, दो फिल्टर प्लांट जोड़ने के कारण पानी की सप्लाई में रुकावट
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube.