बता दें कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक ख़बर आ रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि कोरचोली और तोड़का के जंगलों में पुलिस और नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढ़ेर हो गई है। कहा जा रहा है कि करीब 1 घंटे तक चली मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले। पुलिस ने बताया कि कंपनी कमांडर वेल्ला और गंगालूर एरिया कमांडर दिनेश की पुख्ता सूचना के अनुसार टीम कोरचोली और तोड़का कि तरफ भेजी गई थी। सर्चिंग में मीले धब्बे और घसीटने के निशान घटनास्थल पर मीले हैं। जिसके आधार पर और नक्सलियो के घायल या मारे जाने का पुलिस दावा कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में 12 बोर के 5 राउंड, IED बम, वर्दी, नक्सल साहित्य और दैनिक उपयोगी सामग्री भी बरामद की गई है।साथ ही साथ इस घटना में मारी गई महिला माओवादी की अबतक शिनाख्ती नही हो पाई है। मुठभेड़ में सुरक्षा बलों की तरफ से किसी भी प्रकार का नुकसान की खबर नही है। मौके पर डीआरजी, एसटीएफ, सीआरपीएफ की कार्रवाई चल रही है।
ये भी पढ़े- 25 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे गृह मंत्री