इंडिया न्यूज़ , Chhattisgarh : कोरबा जिले में एक महिला 12 साल के बाद गर्वभती हुई थी। जिसकी बच्चे को जन्म देने के दौरान मौत होने का मामला सामने आया है। पुरे परिवार में सनाटा सा फेल गया। परिवार वालो ने गुस्से में डॉक्टर की पिटाई कर दी। इस की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की और गुस्साए परिजनों को समझाया। महिला के परिवार वालो ने डॉक्टर से माफ़ी मांगी।
यह मामला जांजगीर चांपा जिले के ग्राम कोसमंदा का है। इस इलाके में रहने वाली पुष्पा राजराठौर गर्भवती होने के कारण पीड़ा उठने लगी। परिवार वालो ने महिला को पास के कोसाबड़ी चौक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। महिला को इलाज के लिए डॉक्टर ले गए। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला के साथ उसे गर्भ में पल रहा बचा भी मौके पर दम तोड़ गया । अस्पताल में पहुंचे महिला के परिवार वालो ने हंगामा शुरू कर दिया। और अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा की महिला को इंजेक्शन लगाने के बाद हालत खराब हुई। जिसके बाद उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, महिला 12 साल के बाद मां बनने वाली थी। महिला के परिवार में इस बात को लेकर बहुत ख़ुशी थी। महिला को घर पर समस्या होने के कारण उसे पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया । जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। इस खबर को सुन कर सब दुखी हो गए। घर वालो ने गुस्से में अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया। ये पूरा हंगामा और विवाद हॉस्पिटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
न्यू कोरबा हॉस्पिटल के डॉक्टर शोभराज चंदानी ने बताया कि महिला के इलाज से पहले ही हालत खराब हो रही थी। डॉक्टरों के इलाज करने से पहले ही महिला की मौत हो गई थी। महिला के घर वालो ने कहा की शव का पोस्टमार्टम न हो। कानून के अनुसार हमे इस शव का पोस्टमार्डम कारण पड़ा था। ताकि भविष्य में उन्हें किसी तरह की कोई समस्या का सामना न करना पड़े।
महिला के इस केस के बारे में सुनते ही माइक पर पुलिस अधिकारी मामले की जांच के लिए पहुंचे। एसडीएम हरिशंकर साहू ने मौके पर पहुंचकर गुस्साए परिवार वालों को समझाया और शांत किया। इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने शव के पोस्टमार्टम के लिए बोला है।