India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Weather: बीते दिन से पूरे देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक इसकी सामान्य तिथि 8 जुलाई थी, लेकिन 6 दिन पहले ही देश में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है।
रायपुर मौसम विभाग के अनुसार बुधवार, 3 जून को राज्य के कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज और चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। अगर बात रायपुर की करें तो यहां बादल छाए रहने के साथ ही गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है।
Also Read- WhatsApp चलाने में अब पहले से भी ज्यादा आएगा मजा!
मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया, “ट्रफ रेखा पूर्वी उत्तर मध्य प्रदेश से असम तक समुद्र तल से 3.5 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। एक चक्रवाती तूफान पूर्वी बिहार और उसके आसपास के इलाकों में समुद्र तल से 4.5 किमी से 5.8 किमी की ऊंचाई पर स्थित है। इन दोनों सिस्टम के असर से प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी।”
Also Read-CG News: सुकमा पुलिस मिली बड़ी सफलता, एक महिला समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर