India News CG ( इंडिया न्यूज ),Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ के लोग इन दिनों भीषण गर्मी की मार झेल रहे है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग के विभिन्न जिलों में लू चल रही है। इस लू के कहर से अब तक तीन लोगो की मौत हो चुकी है। गुरुवार को प्रदेश में मुंगेली सर्वाधिक गर्म रहा, एडब्ल्यूएस मुंगेली का अधिकतम तापमान 46.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी प्रकार रायपुर का अधिकतम तापमान 46.8 डिग्री दर्ज किया गया,जो सामान्य से 4.7 डिग्री ज्यादा है। मौमस विभाग ने कहा है आने वाले दिन भी गर्मी और लू से झुलसा देने वाला रहेगा। तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
गुरुवार को प्रदेश का मौसम शुष्क बना रहा, दिन भर गर्म हवायें चलती रही। मौसम विभाग ने इन दिनों चलने वाली लू को लेकर अर्लट जारी किया है।
मौसम विभाग का कहना इन दिनों यदि कोई व्यक्ति घर से बाहर निकलता है तो वह अपने साथ लू का बचाव जरुर करे। अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। झुलसा देने वाली इस गर्मी ने मई के अंतिम सप्ताह के 4-5 साल के सारे रिकार्ड तोड़ दिये है।
रायपुर 46.8 डिग्री सेल्सियस
बिलासपुर 46.4 डिग्री सेल्सियस
जगदलपुर 40.7 डिग्री सेल्सियस
अंबिकापुर 43.9 डिग्री सेल्सियस
पेंड्रा रोड 43.4 डिग्री सेल्सियस
राजनांदगांव 46.0 डिग्री सेल्सियस
यह भी पढ़े-
Bastar News: छत्तीसगढ़ के इस गांव में हो रही पानी की कमी, इलाके में मची हाहकार