India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Weather Update, रायपुर: छत्तीसगढ़ सूरज ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। छ्त्तीसगढ़ के कई जिलों में पारा 40 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है। कुछ जिलों में पारा 45 डिग्री तक भी गया है। अब मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में ग्रीष्म लहर चलने वाली है. जिसको लेकर मौसम विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर चेतावनी जारी की है
मौसम विभाग में संभावना जताई है कि छत्तीसगढ़ के एक दो पैकेट में ग्रीष्म लहर चल सकती है. आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम शुष्क रहने वाला है। आने वाले दिनों में तापमान में 1 से 3 डिग्री में बढ़ोतरी हो सकती है। जिन इलाकों में गर्म हवा चलेगी उन इलाकों को लेकर मौसम विभाग में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील किया है कि गर्मी से बचने के लिए और गर्म हवाओं से बचने के लिए पूरी व्यवस्था करके घर से निकले ताकि तेज धूप और गर्म हवाओं और लू से बचा जा सके।
किन जिलों में है हीट वेव के चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटो में छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में हिट वेव चलने की चेतावनी दी है। जिनमें से प्रदेश के राजनांदगाँव, रायपुर, बलोदाबाज़ार, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, महासमुंद, और मुंगेली जिले है।