India News CG ( इंडिया न्यूज ), Chhatisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के बस्तर और संभाग जिलों मे मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के कई इलाकों मे आज हल्की से मध्यम बारिश के आसार है। प्रदेश के रायपुर मे काले बादल घिरे हुए है जबकी बिलासपुर मे सुबह से ही बारिश हो रही है ।छत्तीसगढ़ में अब तक सिर्फ 259.2 बारिश दर्ज की गई है, जो औसत से 27 फीसदी कम है।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले मे सबसे अधिक बारिश हुइ है । सुकमा मे अब तक 147.8 मिलीमीटर हुई है जबकी बलरामपुर मे 78.5 मिलीलीटर , गरियाबंद मे 68.6 मिलीमीटर, कोंडागांव मे 63.9 मिलीमीटर, मुंगेली मे 62.5 मिलीमीटर, बीजापुर मे 55 मिलीमीटर, बिलासपुर मे 49.6 मिलीमीटर, बेमेतरा मे 49.4 मिलीमीटर ,रायगढ़ मे 46.8 मिलीमीटर, सूरजपुर मे 31 मिलीमीटर, दुर्ग मे 37.2 मिलीमीटर और रायपुर मे 28.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
छत्तीसगढ़ में रविवार को सबसे अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री डोंगरगढ़ में रिकॉर्ड किया गया। वहीं सबसे न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस नारायणपुर में दर्ज किया गया। जगदलपुर में 28.9 डिग्री तापमान रहा, रायपुर में दिन का पारा 33 डिग्री सेल्सियस, बिलासपुर में 32.4 डिग्री सेल्सियस, अम्बिकापुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस ।
छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर, अंबागढ़ स्टेशन, बस्तर, कोंडागांव, सुकमा, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवा, जशपुर, कोरिया, मंगेली, कबीरधाम, राजनांदगांव, बीजापुर, धमतरी, बालोद, खैरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी ।