India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ में कुछ दिन तक मौसम में किसी भी तरह के खास बदलाव की उम्मीद नहीं की जा रही। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से छत्तीसगढ़ में हवा की दिशा बदल गई है। जिसके चलते नमी की मात्रा में कमी आई है। जिससे मौसम शुष्क है। प्रदेश में पारा भी धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है। जिससे ठंड कम पड़ रही।
प्रदेश में तापमान सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान कहीं सामान्य है, तो कहीं सामान्य से अधिक है। मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। किसी भी तरह से कोई खास परिवर्तन की संभावना नहीं की जा रही है। रायपुर में पारा 15.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। बुधवार को मौसम साफ था। सुबह से शाम तक धूप खिली रही जिसकी वजह से नमी 77-58 प्रतिशत तक रही।
रायपुर 16.6°
अंबिकापुर 9.2°
बिलासपुर 24°
पेंड्रा 12°
जगदलपुर 12.5°
दुर्ग 27.2°
राजानांदगांव 25.5°
ये भी पढ़ें-Indian Railways: कोहरे की चादर ने कम की ट्रेनों की रफ्तार, लेट हुईं दर्जनों ट्रेन