इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : (Terror of Elephants in Many Districts of Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ के कई इलाको में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं के रहा है। इस कारण वन विभाग (Forest department) के कर्मचारियों को कई समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश के कई जिलों में हाथियों ने अपना डेरा डाला हुआ है। जिसके कारण आस पास के गांव वालो के बीच डर का माहौल है। हाथियों के हमले से कई लोगो की जान जाने की खबर सामने आती रहती है।
जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम इन हाथियों को भागने में हर मान ली है। (Forest department) वन विभाग के अधिकारी (CCF Anurag Srivastava) श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ सालो से हाथियों के व्यवाहर में काफी ज्यादा बदलाव आय है। जिस कारण इनको पकड़ने के लिए बनाई गई योजनाए फेल होती दिख रही है। जानकारी देते हुए बताया कि पहले हाथी कभी भी किसी दूसरे हाथी के समूह में नहीं जाते थे। परंतु अबकी बार सभी हाथी एक दूसरे के समूह में जाते है। जिसके कारण इनको भागने में काफी समस्या आ रही है ।
CCF अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि प्रदेश के जंगलों में घूम रहे हाथियों का पहले जैसा बरताव नहीं रहा। उन्होंने बताया कि अब ये सभी एक जगह नहीं बल्कि अलग अलग स्थानों पर घूम रहे है। जिस कारण वन विभाग को इनकी निगरानी रखने में काफी समस्या आ रही है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक प्रदेश के कई जिलों में हाथियों से मारे जाने की खबर आती रहती है।
वन विभाग के अधिकारी इन हाथियों पर काबू पाने के लिए अनेको प्रयास कर रहे है। हाथियों ने राज्य के मरवाही रेंज, कोरबा के पसान रेंज, मैनपाट में काफी हद तक उधम मचा रखा है। हाथियों ने गांव में घुस कर किसानो की कई एकड़ फसल को बर्बाद किया है। विभाग की टीम ने गांव वालो को रात के समय घर से बाहर न निकलने का निर्देश दिया है। वन विभाग की टीम हाथियों को रोकने के लिए बहुत से जाल बन रही है। जिसे उन्हें आराम से पकड़ा जा सके।
यह भी पढ़े : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े किसान भी बने 6000 रुपए के लिए गरीब किसान
यह भी पढ़े : भूपेश सरकार का बड़ा फैसला प्रदेश के किसानों को बिना ब्याज मिलेगा 3 लाख का लोन
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल