इंडिया न्यूज़, Chhattisagrh : (Shivnath Express Derail in Chhattisgarh from Northern track) छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शिवनाथ एक्सप्रेस (shivnath express) ट्रेन पटरी से उतरने का मामला सामने आया है। आज मंगलवार की सुबह ट्रेन कोरबा से महाराष्ट्र के इतवारी के लिए यात्रियों को लेकर जा रही थी। रास्ते में ही ट्रेन के दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए। इस मामले में किसी यात्री के घायल या नुकसान होने की खबर नहीं है। रेलवे अधिकारी सूचना मिलते ही मौके पर हादसे के साथ पर पहुंची। यात्रियों को बचाव का कार्य चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 3 बजे ट्रेन कोरबा से महाराष्ट्र के लिए निकली थी। किसी कारण वर्ष ट्रेन के दो पहिये पटरी से नीचे उतर गए। फिलहाल हादसे की वजहों का पता नहीं चल सकता है। रेलवे अध्यक्ष ने बताया कि राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर 4 से ट्रेन के पहिये नीचे उतरे है। इस हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी डीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित आला अन्य कर्मचारी पहुंचे। इस मामले की जांच चल रही है। रेलवे ने इन डिब्बों को पटरी से हटा दिया है। और ट्रेन को महाराष्ट्र के लिए रवाना कर दिया गया है।
एक ही दिन में दो ट्रेन हादसे हुए है पहला कोरबा से महाराष्ट्र ट्रेन का और दूसरा भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के डिब्बे उतने कि खबर मिली। बताया जा रहा है कि यह मालगाड़ी विजयनगरम जा रही थी। किसी कारण वर्ष मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतर गए। यह हादसा रात करीब 8.35 बजे के करीब हुआ था। जब यह ट्रेन चक्रधरपुर डिवीजन से भुवनेश्वर जा रहे थी। जिसके बाद ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में काफी देर तक ट्रेनों के समय को रोका गया।