India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Sharab Ghotala, रायपुर: छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इस मामले के दो आरोपी आबकारी अधिकारी अरूणपति त्रिपाठी और होटल कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को कोर्ट ने पेश करेगी।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने इन दोनों आरोपियों को चार दिनों की ईडी रिमांड सौंपी थी जो आज समाप्त हो रही है। ईडी आज दोपहर को विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के कोर्ट में इन दोनों आरोपियों को पेश करेगी।
कोर्ट में पेशी के दौरान आज एक बार फिर से ईडी इन आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से दोबारा रिमांड की
मांग करेगी।
ईडी ने शराब घोटाले से जुड़े पूछताछ में इनसे अभी तक कई अहम जानकारी प्राप्त की हैं। बताया जा रहा है की पूछताछ के आधार पर आने वाले कुछ दिनों के भीतर कुछ और कारोबारियों व अधिकारियों की गिरफ्तारी हो सकती है।
आपको बता दें कि ईडी ने राज्य में शराब घोटाले के मामले में रायपुर के मेयर के बड़े भाई अनवर ढेबर पर शिकंजा कसा था। ईडी ने यह कार्रवाई कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की थी।
इसके अलावा ईडी ने रायपुर के मेयर एजाज ढेबर से भी इस मामले में करीब 9 घंटे की पूछताछ की थी। हालाकि ईडी ने महापौर को गिरफ्तार नहीं किया था, और पूछताछ के बाद छोड़ दिया था।
दरअसल रायपुर के मेयर एजाज ढेबर के बड़े भाई अनवर ढेबर शराब का कारोबार करते हैं। अनवर के खिलाफ आयकर विभाग ने पहले से ही एक चार्जशीट दायर की थी जिसमें उसपर धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत छत्तीसगढ़ और कुछ अन्य राज्यों में शराब के व्यापार में कथित टैक्स चोरी और अनियमितताओं का आरोप है। राज्य में कथित कोयला लेवी घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ने 29 मार्च को अनवर और बलदेव सिंह भाटिया उर्फ पप्पू भाटिया सहित कुछ अन्य शराब कारोबारियों की संपत्तियों पर तलाशी भी ली थी।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Weather: प्रदेश में जुल्म ढाह रही गर्मी, बिलासपुर में न्यूनतम तापमान बढ़ा