होम / 1991 में ज्वॉइनिंग के बाद पहली बार प्रमोशन, 711 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगा वन टाइम प्रमोशन

1991 में ज्वॉइनिंग के बाद पहली बार प्रमोशन, 711 असिस्टेंट प्रोफेसरों को मिलेगा वन टाइम प्रमोशन

• LAST UPDATED : August 17, 2022

इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत किस भी कॉलेज को नेक से ‘ए प्लस’ ग्रेड नहीं मिला है। इसी के साथ ही केंद्र की एनआईआरएफ रैंकिंग में भी टॉप-100 में स्थान नहीं बना सके। जानकारी में इस बात का खुलासा हुआ। प्रदेश के किसी भी कॉलेज और यूनिवर्स्टि को ‘ए प्लस’ ग्रेड नहीं मिल पाया है। जिसका सबसे बड़ा कारण फैकल्टी की कमी में कम नंबर मिलना है।

 711 असिस्टेंट प्रोफेसर को ‘वन टाइम प्रमोशन

जानकारी के अनुसार, किसी भी कॉलेज और विश्वविद्यालय में फैकल्टी की कमी होने के कर ही ए प्लस’ ग्रेड, नहीं मिल पाया है। प्रदेश के कॉलेज में 22 साल में केवल दो बार डीपीसी करके 2006 में 333 तथा 2016 में 26 असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रमोशन दिया गया है। जिसके बाद 711 प्रोफेसर अभी भी ऐसे ही जॉब कर रहे  है। जिनको अभी तक प्रमोशन ही नहीं मिला है। जिसके चलते अब शासन ने 711 असिस्टेंट प्रोफेसर को ‘वन टाइम प्रमोशन’ देने का वादा किया है। इन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर बनाया जाएगा। विभागों में खाली पड़े  प्रिंसिपल के पद को भरा  जायेगा। ताकि ग्रेडिंग सुधर सके।

प्रदेश में  279 कॉलेज है जिसमे से 207 में रेगुलर  प्रिंसिपल भी नहींं युक्त नहीं है। जिसके साथ ही अधिक इलाको के कॉलेज में प्रोफेसरों के पद भी खाली पड़े है। इस प्रकार से कॉलेज के साथ साथ छात्रों की पढ़ाई भी खराब हो रही है। आगे इन कॉलेज में प्रोफेसर की न्युक्ति कर दी जाये तो एक प्रोफ़ेसर आठ छात्रों का पीएचडी गाइड कर सकता है।

इसी के साथ बहुत से प्रोफेसरों को आसा पास के राज्यों में वायवा के लिए भी नहीं भेज जाता।  क्योंकि इन्हें शासन ने प्रोफेसर का वेतनमान तो दे रही है परंतु ‘पदनाम’ नहीं । जिसमे 50 उम्मीदवार तो असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद के लिए चुने गए है और इतने ही रिटायर  किये गए है।

विषय और असिस्टेंट प्रोफेसर

  • राजनीति शास्त्र 39,समाज शास्त्र 30,हिंदी 24,वाणिज्य 24,अंग्रेजी 22,अर्थशास्त्र 22,भूगोल 19,इतिहास14,रसायन शास्त्र 20,गणित 13,वनस्पति शास्त्र 13, प्राणी शास्त्र 11,भौतिक शास्त्र 10,दर्शनशास्त्र 3, भू-गर्भ 3,गृह विज्ञान 3,
  • रक्षा अध्ययन 2,विधि 2,मनोविज्ञान 1

प्रदेश के 279 कॉलेज में 16 में पीजी और 191 में यूजी प्रिंसिपल के पद खाली हैं। इसी के साथ पीएससी से 1990 के असिस्टेंट प्रोफेसरों ने 2006 में प्रमोशन  ले लिया था। पर सही से नियुक्ति नहीं हुई।  नई शिक्षा नीति 2021 के तहत कॉलेजों का नैक मूल्यांकन मिशन मोड में हो रहा है। जिसमे अधिकतर पद प्रोफ़ेसर और प्रिंसपल के खाली पड़े है।

कॉलेजो में प्रोफ़ेसर और प्रिंसपल पद भरने से होने लाभ

प्रदेश के सभी खाली पड़े प्रोफ़ेसर और प्रिंसपल के पदों को बहने के बाद कॉलेज और छात्रों को अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी। प्रदेश में खाली स्थानों को भरने के बाद 279 पदों के साथ ही राज्य में कुल 479 प्रोफेसर हो जाएंगे। जिसके बाद बहुत से कॉलेज  में प्रिंसपल के पदों कोई भरा जायेगा।

इसी के साथ कॉलेज और यूनिवर्सिटी का ए प्लस’ ग्रेड, हो पायेगा। कॉलेज में होने वाली अनेक समस्याओं को रोका जा सकता है। 16 जून 2022- असिस्टेंट प्रोफेसर को, भर्ती नियम 2019 के तहत एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर प्रमोट करने की कार्यवाही प्रस्तावित है। इस कार्य के लिए शारदा वर्मा ने इस पत्र को सचिव को लिखा है।

यह भी पढ़ें : जांजगीर-चांपा में नशे की हालत में युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत

यह भी पढ़ें :  BSP के माइंस के ठेका मजदूर हड़ताल से उठे, माइंस प्रबंधन हरकत में आया होंगी मांगे पूरी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube.

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox