India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ को अपना नया सीएम मिल गया है। भाजपा ने आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को CM बनाकर 2024 के लिए भी छत्तीसगढ़ को साधने की कोशिश की है। बुधवार 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मेदान में विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण की। छत्तीसगढ़ में बंपर जीत के बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया और अपने पुराने मुख्यमंत्री चेहरों को आगे न लाते हुए नए सीएम का चेहरा सामने लाई। इस बात को हर कोई ही समझना चाहता था कि क्यों बीजेपी ऐसा कर रही है। पुराने चेहरों की जगह नए चेहरे लाने का मकसद क्या है। क्या इसके पीछे कोई नई रणनीति छुपी है। पीएम मोदी ने एक अखबार(जागरण) में खुद ही इसका जवाब दे दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक अखबार जागरण से बातचीत करते हुए बताया, ‘हमारे देश का दुर्भाग्य रहा है कि जो लोग अपनी वाणी, बुद्धि और व्यक्तित्व से सामाजिक जीवन पर प्रभाव डालते हैं, उनमें से एक बहुत बड़ा तबका घिसी पिटी और बंद मानसिकता में फंसा है। ये केवल पॉलिटिक्स तक सीमित नहीं है बल्कि हर फील्ड में देखने को मिलता है। बिजनस सेक्टर की ही बात कर लें तो जो भी बड़ा नाम हो या जिसने अपनी ब्रांडिंग अच्छे से की हो, मीडिया की नजरों में भी वही रहता है। बाकी मेहनती और कर्मठ लोगों पर किसी का ध्यान नहीं जाता, भले ही वो कितना भी अच्छा काम करते हों।’ उन्होंने आगे कहा,’यही चीज राजनीति के क्षेत्र में भी होती है। कई दशकों से सिर्फ कुछ ही परिवार ऐसे हैं, जिन पर मीडिया का ध्यान है। इस वजह से दूसरे लोगों की प्रतिभा पर कोई बात नहीं होती। यही वजह है कि जनता और मीडिया को वे लोग नए लगने लगते हैं जबकि ऐसा नहीं है। वे लोग भी पुराने और अनुभवी हैं, जिन्होंने बहुत लंबी तपस्या की है।’
पीएम मोदी की इन बातों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस वक्त वे 3 राज्यों के नए चेहरों की बात कर रहें हैं।
ये भी पढ़ें-Chattisgarh Politics: BJP में रमन सिंह के भविष्य को लेकर जेपी नड्डा का जवाब!