India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों को लेकर प्रदेश में तैयारीयां जारी है। जिसके चलते छत्तीसगढ़ में बड़े केंद्रिय नेताओं का दौर जारी है। जिसके चलते जानकारी मिल रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते है। पीएम मोदी 7 अगस्त को रायगढ़ आ सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक यहां पीएम एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। लेकिन अभी पीएम के दौरे की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन को तैयारियां करने के निर्देश मिल चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी और चुनाव प्रभारी ओम माथुर रायगढ़ का दौरा कर सकते हैं। बिलासपुर संभाग के अलग-अलग जिलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
आपको बता दें कि पीएम मोदी ने 7 जुलाई को रायपुर का दौरा किया था। जिसके चलते उन्होंने जनसभा को संबोधित किया था। जानकारी मिली है कि रायगढ़ में कुछ सरकारी योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं।