India News (इंडिया न्यूज़), chhattisgarh politics, भोपाल: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव चर्चा में है। जिसको लेकर सियासत गरमाने लगी है। बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। एक और जहां कांग्रेस अपनी योजनाओं के जरिए अगले चुनाव में जीत का दावा किया है। तो वहीं बीजेपी छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों पर लगातार सवाल खड़े कर रही है।
नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का कहना है कि भाजपा तोड़फोड़ की राजनीति पर विश्वास नहीं करती अजीत जोगी का नाम लिए बगैर उन्होंने कहा 2,000-2003 में एक मुख्यमंत्री ने बीजेपी में तोड़फोड़ की थी और बहुत से विधायकों को लेकर गए थे। इसके बाद भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी कांग्रेस में असंतोष का विस्फोट चुनाव से पहले फूटेगा और असंतुष्ट नेता भाजपा में आएंगे।
बता दी की नारायण चंदेरा का कहना है कि कांग्रेस में हिटलरशाही चल रही है। जिससे परेशान नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आएंगे। टी एस सिंह देव की नाराजगी जगजाहिर है। चरणदास महंत की स्थिति भी ठीक नहीं है। सनी साहू के साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे जैसे बहुत से ऐसे विधायक हैं। जो सरकार से असंतुष्ट है।
ये भी पढ़ें: 9 years of pm modi: 9 सवालों का जबाव 27 सवाल, अरुण साव ने कांग्रेस पर साधा निशाना