India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है। मंत्रिमंडल के गठन से पूर्व ही रमन सिंह ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।
पूर्व सीएम रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौंपा है। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को लिखे पत्र में श्री सिंह ने कहा कि पार्टी ने मुझे विधानसभा अध्यक्ष नामित किया है इसलिए मैं भाजपा उपाध्यक्ष के पद पर नहीं रह सकता।
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने रविवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने भी उनका समर्थन किया, इसलिए उनका निर्विरोध हारना तय माना जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में बंपर जीत के बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया और अपने पुराने मुख्यमंत्री चेहरों को आगे न लाते हुए नए सीएम का चेहरा सामने लाई। ऐसे में छत्तीसगढ़ में रमन सिंह का भविष्य कैसा रहेगा इस बात को लेकर सभी में जिज्ञासा दिखाई देने लगी।
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने विधानसभा चुनाव को बिना किसी फेस के साथ लड़ा था। जीत के बाद भाजपा ने आदिवासी चेहरे विष्णुदेव साय को CM बनाकर 2024 के लिए भी छत्तीसगढ़ को साधने की कोशिश की है। बुधवार 13 दिसंबर को रायपुर के साइंस कॉलेज मेदान में विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण की। छत्तीसगढ़ में बंपर जीत के बाद बीजेपी ने एक बड़ा फैसला लिया और अपने पुराने मुख्यमंत्री चेहरों को आगे न लाते हुए नए सीएम का चेहरा सामने लाई। छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों में से भाजपा को 54 और कांग्रेस को 35 सीटें मिलीं।
ये भी पढ़ें-Chattisgarh Politics: BJP में रमन सिंह के भविष्य को लेकर जेपी…
Chhattisgarh Cabinet Formation: जल्द ही होने जा रहा सीएम साय के मंत्रिमंडल का गठन!