Chhattisgarh politics: उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है। जिसकी बुलडोजर कार्रवाई देशभर में चर्चा का विषय बना रहता है। इसी का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव दावा कर रहे हैं कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद छत्तीसगढ़ में अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलाया जाएगा। जिसके चलते छत्तीसगढ़ में राजनीति अपनी चरम पर है। कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
बीजेपी ने कहा गुंडो के खिलाफ बरसेगा बुलडोजर
दरअसल सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि मीडिया से बातचीत करते हुए अपना बयान साझा किया है और उन्होंने दावा किया है कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी। इसके अलावा उन्होंने माफिया को चेतावनी देते हुए कहा ”छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार आयेगी और साथ में विधर्मियों,माफियाओं,जेहादियों का काल आयेगा! मैं छत्तीसगढ़ की 3 करोड़ जनता को आश्वस्त करता हूं, 250 दिनों में बीजेपी की सरकार बनेगी और माफियाओं-जेहादियो पर आवश्यकतानुसार निश्चित रुप से “बुलडोजर” चलेगा। राज्य में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर चलना आवश्यक है।
सीएम भूपेश बघेल ने साधा निशाना
अरुण साव के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा कि उनको मौका नहीं मिलेगा। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस पर भी गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाई चारा और प्रेम भारत की पहचान है और छत्तीसगढ़ की विशेष पहचान है। छत्तीसगढ़ शांति का टापू कहलाता हैष बीजेपी,आरएसएस, बजरंग दल कितना भी यहां नफरत फैलाने की कोशिश करें वो सफल नहीं होंगे।
ये भी पढ़े: Bemetara Violence Case: हेट स्पीच पर जमकर हंगामा, सीएम बघेल के पिता अमरजीत भगत के खिलाफ थाने पहुंची बीजेपी