India News,(इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh Politics, दुर्ग: छत्तीसगढ़ को चुनावी राज्य के रूप में देखा जा रहा है। जिसके चलते बीते दिनों बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल हो गए है। ऐसे में बीजेपी अपने रूठे हुए नेताओं को मनाने में जुटी है। नंद कुमार साय के पार्टी के जाने के बाद BJP ने अंदरूनी कलह को खत्म करने पर काम शुरू कर दिया है। इसमें बीजेपी को सफलता भी मिली है। पार्टी ने दुर्ग में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान नाराज होकर गए 25 नेताओं को मनाकर उनकी घर वापसी करा ली है।
दरअसल 2019 में नगरीय निकाय चुनाव में ये सभी नेता बीजेपी में टिकट ना मिलने को लेकर नाराज होकर पार्टी छोड़कर चले गए थे। सभी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था। जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने अनुशासनहीनता के आरोप में इन सभी नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बता दें कि इन नेताओं में चार नगर निगम के 4 पार्षद भी शामिल हैं। इनमें दुर्ग जिले के अहिवारा,धमधा,पाटन और उतई के नेता शामिल हैं। अब इन सबकी एक बार फिर घर वापसी हो गई है।
पार्वती साहू, दिनेश मिश्रा, मोहनलाल केसवानी, वसीम कुरैशी, खिलावन मटियारा, श्वेता अग्रवाल धमधा, चंद्रिका भट्ट धमधा, नरेंद्र साहू उतई, भीमसेन सिन्हा उतई, सतीश चंद्राकर उतई, किरण देवांगन पाटन, नगर निगम दुर्ग से शिवेंद्र सिंह परिहार, मीना सिंह, कविता तांडी, श्याम शर्मा, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, अमर भोई, रेखा लोढ़ा, रोशनी फत्ते साहू, ममता देवांगन, सविता पोषण साहू, दशरथ लाल पेंदरिया, अरुण कुमार सिंह, अनूप सोनी, पद्मावती देवांगन।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: PSC चयन सूची मुद्दे पर बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, भाजपा कल करेगी युवा मोर्चा का बड़ा प्रदर्शन