India News,(इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh Politics,भारत के नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर देशभर में विवाद हो रहा है। बीजेपी और विपक्षी पार्टियों के बीच जबरदस्त खींचातानी का माहौल बना हुआ हैं। अब इसी कड़ी में यह हालात छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहे है जिस तरह संसद भवन को लेकर कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार को घेर रही है। वहीं उसके जवाब में छत्तीसगढ़ विधासभा का भूमि पूजन सोनिया गांधी और राहुल गांधी से करवाने के मुद्दे पर बहस कर रही हैं।
दरअसल, कल गुरुवार को बीजेपी ने कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया. बीजेपी ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किस हैसियत से छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में बन रहे विधानसभा भवन का भूमि पूजन किया?
अमित शाह ने मीडिया से कहा, जब सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा का उद्घाटन किया, क्या यह सही था, जब झारखंड, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में हुआ, क्या यह सही था, लेकिन ये लोग बीजेपी के बारे में नकारात्मकता फैला रहे हैं। कांग्रेस पार्टी की राजनीति का गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं। मैं कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि आपने छत्तीसगढ़ में क्या किया, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उद्घाटन के लिए आपने राज्यपाल को क्यों नहीं बुलाया, यह राज्यपाल का अपमान है।
बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ विधानसभा को लेकर कांग्रेस पर कई तरीके के आरोप लगाए गए और सवाल पूछे गए। जिसके जवाब में छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कहा रमन सिंह मोदी को खुश करने की नियत से गलत बयान बाजी कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ की विधानसभा के भूमी पूजन में राज्यपाल को बुलाया गया था। लेकिन व्यस्तता के कारण वो नहीं आई।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh: PSC चयन सूची मुद्दे पर बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, भाजपा कल करेगी युवा मोर्चा का बड़ा प्रदर्शन