India News (इंडिया न्यूज), Anant Sharma/ Chhattisgarh politics: इस साल के अंत में देश में पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। जहां छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की बेहद खराब स्थिति है। जिसको लेकर दिल्ली के बड़े नेता राजनीति कर रहे हैं। फिर चाहे वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हो, महिला बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी हो, केंद्रीय मंत्री गिर्राज सिंह हो और तमाम दूसरे केंद्रीय मंत्री हो। संसद में ऐसे तमाम मुद्दे जब भी उठाए जाते हैं, फिर वह चाहे मणिपुर का हो या अडानी का हो चाहे तमाम दूसरे राष्ट्रहित के मुद्दे जिनसे देश जल रहा है। उन सबके बीच छत्तीसगढ़ की चर्चा होती है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को लेकर संसद में बड़ा बयान दिया है। गृह मंत्री ने कहा कि पूरे देश में नक्सलवाद आज खत्म हो चुके हैं और छत्तीसगढ़ के कुछ ही जिलों में नक्सलवाद बचे हैं। अमित शाह के बयान के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh politics) का पलटवार सामने आया। मुख्यमंत्री ने नक्सलवाद पर जवाब देते हुए कहा कि क्या बात सच है कि छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक नक्सली थे लेकिन ओडिशा, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ घिरा है। यहां कार्रवाई करते हैं, तो नक्सली पड़ोसी राज्यों में भाग जाते हैं। वहां कोई कार्रवाई होती है, तो यहां आकर छिप जाते हैं।
केवल छत्तीसगढ़ में नहीं, बल्कि सीमावर्ती राज्य है, वहां भी नक्सलियों की उपस्थिति है। वहीं संसद में बुधवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने छत्तीसगढ़ सरकार पर अदानी को जमीन देने का आरोप लगाया। इसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्मृति ईरानी को (Chhattisgarh politics) गांधी परिवार और राहुल गांधी फोबिया हो गया है। स्मृति ईरानी ने सदन में छत्तीसगढ़ में आदिवासियों के विरोध के बावजूद अदानी को कोल ब्लाक देने को लेकर कटाक्ष किया था। कोल ब्लॉक केंद्र सरकार आबंटित करती है।
प्रदेश में लगातार भाजपा, कांग्रेस सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है। केंद्रीय मंत्रियों पर भूपेश बघेल के दिए बयानों पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार केवल भ्रष्टाचार करने का काम कर रही है। सरकारी जमीनों को बेचने का काम कर रही है। कोयला, धान और शराब में करोड़ों का घोटाला सामने आया है। छतीशगढ़ सरकार ने भ्रष्टाचार का नायब तरीका खोजा है। जो सिर्फ पैसा खाने का आज कम कर रही है।
2023 चुनाव को लेकर दोनों ही पार्टियों पूरी तैयारी पर जुड़ चुकी है। समय-समय पर केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ को लेकर बयान बाजी करते नजर आते हैं। प्रधानमंत्री मोदी गृह मंत्री समेत कई केंद्रीय मंत्री भी छत्तीसगढ़ को लेकर बयान देते हैं। वहीं कांग्रेस 75 प्लस के दावे कर रही है। आने वाले दिनों में केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ में दौरा भी होगा। देखना होगा कि इन सभी बयानों का जनता पर क्या असर होता है।
Also Read: