India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Parivartan Yatra: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज छत्तीसगढ़ दौरे पर पुहंचें। यहां उन्होंने जशपुर की जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के मुहब्बत की दुकान से लेकर डीएमके नेता उदयनिधि के विवादित बयान पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मुहब्बत की दुकान लगाते हैं जहां नफरत का सामान बेचा जाता है। साथ ही उन्होंने सवाल किया सनातन के खिलाफ दिए गए बयान पर भी आखिर कांग्रेस चुप क्यों है? इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव भी मौजूद रहें।
आगे जेपी नड्डा नें कहा कि विपक्ष नेताओं के बीच सनातन को अपमानित करने की होड़ मची है। इंडिया गठबंधन में शामिल डीएमके नेता उदयनिधि सनातन धर्म को खत्म करने की बात करते हैं और उसके बाद मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे भी सनातन धर्म को लेकर अभद्र टिप्पणी देते हैं। इसके बाद भी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के मुंह से कोई आवाज नहीं निकलती है। इससे हमें समझ जाना चाहिए की कांग्रेस की विचारधारा कैसी है।
विपक्ष नेताओं के बीच सनातन को अपमानित करने की होड़ मची है। इसके बाद बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर भी जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यहां की जनता के साथ छल किया है। यहां की जनता को गुमराह करने का काम किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ना ही तो यहां कि माताओं-बहनों को 500 रुपए दिए गए, ना हीं मुफ्त सिलेंडर मिला। वहीं भूमिहीन जनजातीय को जमीन भी नहीं दी गई ।
उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि “मैं आप सबको बताना चाहता हूं कि भूपेश बघेल के हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और हैं। खाने के लिए इन्होंने भ्रष्टाचार और दिखाने के लिए माताओं को प्रतिमाह 500 रुपए और बेरोजगार नौजवानों को बेरोजगारी भत्ता। लेकिन पिछले 5 साल में किसी को भी कुछ नहीं मिला। इस तरह भूपेश बघेल ने यहां सरकार चलाई है।”
Also Read: