इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : पहले से ही लोग बढ़ती महंगाई से परेशान है। भारत की सबसे बड़ी कंपनी ने भी लोगो को भारी झटका दिया है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला अमूल का दूध और भी महंगा हो गया है। आम आदमी के लिए ये सबसे बड़ी समस्या सामने आई है। अमूल दूध कंपनी ने पहले से अब प्रति लीटर पैकिट में दो रुपये प्रति लीटर महंगा कर दिया है। जिसकी नई कीमते अभी 17 अगस्त को लागू की जाएगी।
जानकारी के अनुसार, गुजरात में स्थित अमूल दूध की ये कंपनी ने गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन के तहत दूध की कीमतों को बढ़ाया गया है। इसी के साथ देश के कई राज्यों में जिसमें अहमदाबाद और गुजरात के सौराष्ट्र, दिल्ली एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई के बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाया गया है।
बताया जा रहा है कि आधा लीटर अमूल गोल्ड दूध की कीमत अब 31 रुपये कर दी गई है। जिसमे अब अमूल दूध की आधा लीटर दूध का पैकेट 25 रुपये प्रति लीटर कर दिया है। इसी के साथ अमूल काऊ मिल्क के आधे लीटर पैक की नई कीमत 27 रुपये कर दी गई है। गुजरात की कम्पनी के कीमत बढ़ाने के बाद अन्य कम्पनी भी अपने दूध के पैक्ट की कीमत में बढ़ोतरी करेगी।
अमूल डेयरी के बाद अब मदर डेयरी ने भी अपने दूध के पैक्ट के दाम बढ़ाना शुरू कर दिए है । बताया जा रहा की दूध की कीमतों में बढ़ोतरी होने के कारण इस कदम को उठाया गया है। जिसके बाद मदर डायरी ने दिल्ली एनसीआर में दूध के दाम बड़ा दिए है। अन्य क्षेत्रों क्षेत्रों में 17 अगस्त से लागू किया जायेगा।
मदर डेयरी के दूध की नई कीमतें
फूल क्रीम दूध 61 रुपये प्रति लीटर
अमूल के साथ अन्य दूध कंपनियों का कहना है कि दूध का संचालन और उत्पादन बढ़ने के कारण इसके दामों में बढ़ोतरी आई है। जिसके चलते प्रति लीटर के हिसाब से दो रूपये की बढ़ोतरी की गई है। जिसका सबसे बड़ा कारण पशुओ को खिलाये जाने वाला चारा और आहार है। जिसकी कीमते बढ़ती जा रहे है। अमूल ने कहा कि इनपुट लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारी यूनियन के सदस्यों ने पिछले वर्ष की तुलना में किसानों को दी जाने वाली कीमतों में 8-9 फीसद की वृद्धि की है।
यह भी पढ़ें : जांजगीर-चांपा में नशे की हालत में युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत
यह भी पढ़ें : BSP के माइंस के ठेका मजदूर हड़ताल से उठे, माइंस प्रबंधन हरकत में आया होंगी मांगे पूरी