India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में नक्सली घटना सामने आई है। जिले के इरकभट्टी में सुरक्षाबलों के नए कैंप पर बुधवार को नक्सलियों ने देशी रॉकेट लांचर से हमला कर दिया। नक्सलियों के इस हमले से जवानों के कैंप के अंदर हड़कंप मच गई। इस हमले में एक जवान घायल हो गया, जबकि एक अन्य जवान बाल-बाल बच गया। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जवान नक्सलियों के हमले से बचते हुए जवाबी फायरिंग कर रहे हैं।
इस घटना की जानकारी देते हुए नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि नक्सलियों ने बीजीएल से हमला किया है। नक्सलियों ने चार हमले किए थे, जिसमें से एक बीजीएल कैंप के अंदर फट गया। मोर्चे पर तैनात बल के जवानों की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए। पुलिस के पहले के बयान में बताया गया था कि कैंप और सभी जवान सुरक्षित हैं। नक्सली हमले का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधिकारी कोई भी प्रतिक्रिया देने से बच रहे हैं।
Also Read- Chhattisgarh Crime: नहीं हो रहा था बच्चा, ताने मारती थी पत्नी, तंग आकर पति ने उठाया बड़ा कदम
नारायणपुर पुलिस और 135वीं बटालियन द्वारा नक्सल प्रभावित माड़ क्षेत्र के इरकभट्टी गांव में 31 मार्च 2024 को नया कैम्प खोला गया। ग्राम इरकभट्टी ओरछा ब्लॉक और कोहकामेटा तहसील और कोहकामेटा थाना क्षेत्र में स्थित है। इरकभट्टी में नए कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी उत्साह और सुरक्षा का माहौल है। कैम्प स्थापित होने से आसपास के क्षेत्र में सड़क, पानी, पुल, शिक्षा, चिकित्सा, मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटी और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो रहा है। इसके साथ ही नक्सल उन्मूलन अभियान को भी गति मिली है। नए कैम्प की स्थापना में नारायणपुर डीआरजी, बस्तर फाइटर और 135वीं बटालियन की अहम भूमिका रही है।
Also Read- 10th and 12th board exams: छत्तीसगढ़ के छात्रों के लिए अब सुनहरा मौका, दो बार ली जाएगी परीक्षा