India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: गिरौदपुरी धाम के पवित्र अमर गुफा के पास जैतखंभ में हुई तोड़फोड़ की न्यायिक जांच होगी। सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश पर डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने न्यायिक जांच की घोषणा की है। सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों और प्रतिनिधियों की मांग पर जांच की घोषणा की गई है।
Also Read- ग्रेट खली ने पाकिस्तानी रेसलर को जड़े लात-घूसे, कर रहा था लगातार चैलेंज..
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। ऐसी हरकत करने वाले दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की है। आपको बता दें कि 15-16 मई की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने जैतखंभ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की थी।
पवित्र अमर गुफा में 15-16 मैं की दरम्यानी रात को पूज्य जैत खाम को क्षति पहुँचाने की कोशिश की गई थी।
माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के निर्देशानुसार सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली इस घटना की “न्यायिक जाँच” करवाई जाएगी। @vishnudsai— Vijay sharma (@vijaysharmacg) June 9, 2024
गिरोदपुरी धाम से 5 किमी दूर मानाकोनी बस्ती है। यहां एक पुरानी गुफा है, जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है। यहां असामाजिक तत्वों ने आस्था के प्रतीक सफेद जैतखाम को नुकसान पहुंचाया है। इससे पूरे सतनामी समाज में आक्रोश है। सतनामी समाज के लोग धाम पर धरना दे रहे हैं और आज एसपी और कलेक्टर कार्यालय का घेराव भी करने वाले हैं।
Also Read- ग्रेट खली ने पाकिस्तानी रेसलर को जड़े लात-घूसे, कर रहा था लगातार चैलेंज..