India News CG (इंडिया न्यूज), Chhattisgarh News: कोरबा के उरगा थाना के कर्रा पाली गांव में 32 वर्षीय जगदीश विश्वकर्मा का शव पेड़ पर लटका मिला। मड़वारानी स्टेशन के पास सड़क किनारे पेड़ पर शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी।
शख्स की पहचान जेब से मिले मोबाइल और आधार कार्ड के आधार पर की गयी । मृतक को मरे 48 घंटे से ज्यादा बीत चुके थे और शव से बदबू भी आने लगी थी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी और पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
मृतक कोरबा जिले के सर्वमंगला इलाके में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर का काम करता था। पिछले 4 दिन से मृतक की कोई खबर नहीं मिल रही थी जिसके कारण परिजन बहुत चिंतित थे और लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। छोटे भाई का कहना ही कि जब उन्हें भाई का शव मिलने की सूचना मिली तो वह तुरंत ही मौके पर पहुंचा। मृतक की मौत कब और कैसे हुई यह परिवार वालों के समझ से परे है।
छोटे भाई ने बताया कि मृतक ने पहले भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। उन्होंने प्रेम विवाह किया था और उनका एक बेटा भी है। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ऐसा क्या हुआ कि उन्होंने अपनी जान दे दी। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।