India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: इन दिनों बस्तर में काफी धोखधड़ी और लूटपाट की घटना को अंजान देने के मामले सामने आ रहे हैं। तो वहीं, इसी तरह के एक मामले में पुलिस ने ठगों को धर दबोचा है।
खबरों के मुताबिक, राज्य में एक हैरान करने वाला ठगी का मामला सामने आया है, जहा आरोपियों ने साधू की भेष में एक व्यक्ति से सोने की चैन को ठगा और वह से फरार हो गया। वहीं इस घटना में पुलिस की टीम ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी बिलकुल साधुओं की वेशभूषा धारण कर हर घर घूम घूम कर ठगी के मामले को अंजाम देते थे। कोतवाली पुलिस को शिकायत मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 6 बदमाशों को धर दबोचा है। तो वहीं, इस मामले में पुलिस को आरोपियों से कुछ ठगी का सामान और एक मारुति वैन कार भी मिली है।
तो वहीं, इस जांच में पुलिस ने ने पाया कि इन ठगों में ठगी करने वाला एक आरोपी आदतन अपराधी ही है। जिसके खिलाफ देश के कई अलग-अलग राज्यों के थाने में ढेर सारे आपराधिक मामले दर्ज पड़े हैं। मामले में पता चला है की सभी आरोपी लोगों को ठगी का शिकार बनाने के बाद जगदलपुर से फरार होने के फिराक में थे। लेकिन कोतवाली पुलिस ने मामले की कार्रवाई करते हुए आंध्र प्रदेश के पुलिस से संपर्क किया और इन ठगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस को आरोपियों से कुछ ठगी का सामान और एक मारुति वैन कार भी मिली है। तो वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में पिछले कई महीनों से ठगी का मामला बढ़ता ही जा रहा है। ठगी ऑनलाइन हो या घर में चांदी के आभूषण चमकाने वाले या पीतल के बर्तन इनके द्वारा लगातार ठगी के वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।
Also Read –