India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में रेल के विकास को ज्यादा तेजी मिलने वाली है। छत्तीसगढ़ में रेल मंत्रालय की ओर से दो नई रेल परियोजनाओं के डीपीआर निर्माण को स्वीकृति दी गई हैं। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नई रेल परियोजनाओं कि स्वीकृति के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी को आभार व्यक्त किया है। साय का कहना है कि इन योजनाओं कि मंजूरी से राज्य में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ ही रेलवे नेटवर्क को भी विकास और ज्यादा मजबूती मीलेगी, जो प्रदेश के आंतरिक विकास में अहम भूमिका निभीयेगा।
रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ में 16 करोड़ 75 लाख रूपये लागत की 670 किलोमीटर लंबी दो लाइनों कि परियोजनाओं के अंतिम सर्वे को मंजूरी दे दी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कहना है कि,इन दो योजनाओं की स्वीकृति से हमारे प्रदेश और क्षेत्र के समस्त विकास की गति को कई गुना बढ़ाने में मदद करेगा। इन परियाजनाओं के अंतर्गत गढ़चिरौली से बीजापुर होते हुए बचेली तक 490 किमी की नई रेल लाइन के सर्वा को भी मंजूरी दी गई है, इस सर्वे के लिए रेल मंत्रालय कि ओर से 12 करोड़ 25 लाख कि धनराशि आवंटित कि गई है। साथ ही कोरबा से अंबिकापुर तक 180 किलोमीटर की नई रेल लाइन के सर्वे को भी मंजूरी दी गई है, इस सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने 4 करोड़ 50 लाख रूपये कि धनराशि को स्वीकृती दि गई है। जिससे कोरबा और सरगुजा के समस्त विकास मे बहुत मदद मिलेगा।
इन परियोजनाओं को स्वीकृति मिलने से बस्तर के सुदूर अंचल कि जनता को रोजगार,उच्च शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य जैसी अनेक सुविधाए मिलेंगी। उत्पादों की बिक्री के लिए शहर तक जाने में रेल मार्ग कि मदद ले पायेंगे लोग,पूरे बस्तर क्षेत्र का विकास उच्च आयामों तक पहुंचेगा।
Also Read: