India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: क्रिकेट के लोकप्रिय प्रारूप इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत के साथ ही सट्टेबाज सक्रिय हो गए हैं। ये लोग ऑनलाइन साइट्स के जरिए अवैध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। सूचना के आधार पर कोरबा पुलिस ने दो जगहों पर छापा मारकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सट्टेबाजों द्वारा 21 बैंक खातों में जमा कराए गए 19 लाख रुपए की रकम को जब्त कर लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
खुली गतिविधियों के कारण कई तरह के जोखिम भी हैं, इसलिए सट्टेबाजों ने ऑनलाइन पैटर्न पर अपने काम को अंजाम देना जारी रखा है। कोरबा पुलिस को पिछले कुछ समय से ऐसी सूचना मिल रही थी कि लाइव बुक 1 डॉट कॉम और पिचेक्स डॉट कॉम साइट के जरिए आईपीएल सट्टा चल रहा है। प्रशिक्षु आईपीएस रवींद्र मीना, बालको नगर थाना प्रभारी अभिनव कांत सिंह और साइबर सेल की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान कोरबा से जयप्रकाश सोनी और चांपा से मुकेश रविवार, सोनू सिंह, महेश बरेठ, राकेश सिंह और प्रभात कुमार को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी कोरबा और जांजगीर चांपा जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
Also Read- Health Tips: घर पर कैसे बनाएं क्रीमी लस्सी? जानें 5 आसान टिप्स
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि ये सभी ऑनलाइन सट्टे का काम कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, 14 मोबाइल, दो चेक बुक, पांच एटीएम कार्ड और दो बाइक बरामद की गई हैं। पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने बताया कि आरोपियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा संचालित करने के लिए 21 बैंक खातों का इस्तेमाल किया जा रहा था और इनके जरिए करीब 19 लाख का लेनदेन भी किया जा रहा था। तत्काल कार्रवाई करते हुए इस लेनदेन पर रोक लगा दी गई है। सट्टेबाजों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।