India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा में नक्सली संगठन ने दंतेवाड़ा पुलिस और CRPF के जवानों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, नक्सली संगठन के दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने एक प्रेस नोट जारी किया है, साथ ही पुलिस और फोर्स के जवानों पर लूट पाट के आरोप लगाए गए हैं, और यह भी दावा किया गया है कि जवानों ने गांव के एक युवक को बेरहमी से पीटते हुए उसे बदहाल छोड़ दिया।
नक्सलियों ने लिखा है कि दंतेवाड़ा जिले के बैलाडीला पहाड़ी के नीचे बसे लोहा गांव पर दो दिन पहले जवानों ने हमला किया था, यहां एक ग्रामीण व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी बुरी तरह से पिटाई की है,साथ ही यहां मौजूद अलग-अलग घरों से पैसों की लूटपाट करने के साथ ही भुट्टा, घर में रखे कपड़े और सामान लूटकर ले गए।
वहीं नक्सलियों का आरोप है कि बैलाडीला में मौजूद आयरन ओर की खदान खनन की सुरक्षा के नाम पर पुलिस बल गांव पर लगातार हमला कर रही है, ये जनता का पैसा और सामान चोरी किया जा रहा है, साथ ही ताती उंगा नामक ग्रामीण को पकड़ कर और उसके हाथ-पैरों को पत्थरों से रौंदकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है, इसके अलावा, मीडियम लछु के घर से मवेशियों के लिए रखे टेंट, कुंजाम सन्नू के घर से 2 हजार नगद और स्वास्थ विभाग के मितानिनों द्वारा ग्रामीणों को दिए गए मेडिसिन में आग लगाकर जला देने का आरोप भी लगाया है।
Read More:
Bill Gates: बिल गेट्स क्यों उतरे सीवर में, इसके पीछे की क्या है वजह