India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News,भिलई: बैंकों या एटीएम के बाहर आपने अकसर एक गार्ड को जरूर देखा होगा। जो उम्र में काफी ज्यादा होता है और उसके हाथ में लाठी या कोई राइफल जैसे हथियार होते हैं। लोग यह मान लेते हैं कि एक बैंक में कभी अप्रिय घटना होती है तो वो हमारी रक्षा करेंगे।
छत्तीसगढ़ के भिलई से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जो जिसे सुनकर आपको भी डर लग सकता है। दरअसल एक जांच में बात सामने आई है कि बैंकों और एटीएम की सुरक्षा में तैनात किए गए गार्ड को इन घटनाओं या वारदातों की कोई ट्रेनिंग ही नहीं दी जाती है। हालांकि पुलिस इस तैयारी में है कि जल्द ही इन गार्डों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
बैंकों और एटीएम में लोगों के पैसे होते है जिसे बदमाश और चोर आसानी से बंदूक की नोक पर लूट कर भाग जाते हैं। इन्हीं सारे घटनाओं को रोकने के लिए अकसर बैंकों के गेट पर गार्ड को तैनात किया जाता है, लेकिन क्या हो अगर वो गार्ड अनफिट हो ?
आपको बता दें कि बैंक और एटीएम की सुरक्षा होनी बहुत जरूरी होता है क्योंकि कभी भी किसी घटना में वो बैंक में मौजूद ग्राहकों की रक्षा कर सकें लेकिन जांच के मुताबिक ज्यादातर बैंक में गार्ड या तो अनफिट हैं या फिर उम्रदराज हैं और जो कम उम्र के हैं तो उन्हें ट्रेनिंग नहीं दी गई है। हालांकि पुलिस समय-समय पर बैंकों की सुरक्षा की जांच करते हैं ताकि वहां की सुरक्षा व्यवस्था में मौजूद सीसीटीवी, सायरन, लॉकर रुम इत्यादि सब सही है या नहीं।
जांच में इतनी बड़ी लापरवाही का पता लगने के बाद अब छत्तीसगढ़ पुलिस इन गार्ड्स को ट्रेनिंग देने की योजना बना रही है। इन गार्ड्स को अब पुलिस लाइन में बुनियादी प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही साथ उन्हें यह भी बताया जाएगा की उनके पास मौजूद हथियार को कैसे इस्तेमाल किया जाता है, ताकि भविष्य में ऐसी कोई भी घटना होने से रोका जा सके।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Accident: भीषण सड़क हादसा! पिकअप और ट्रक की जबरदस्त टक्कर, 6 लोगों की मौत