India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले से एक आईटीबीपी (ITBP)जवान को गोली लगने की खबर सामने आई है। गोली लगन से जवान घायल हो गया है, जिसे घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रायपुर ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि सर्विस राइफल साफ करते वक्त ये हादसा हुआ।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर स्थित एक कैंप में आईटीबीपी का एक जवान अपनी सर्विस राइफल साफ कर रहा था। इस दौरान राइफल से गोली लगने से सिपाही खुद घायल हो गया। इसके बाद उसे घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है।
Also Read- Bilaspur News: रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट की चाह,आत्मरक्षा में निपुण हो बेटियां
इस घटना के बारे में जिले के एसपी ने बताया कि यह पूरा हादसा राइफल के मिस हैंडलिंग के दौरान हुआ। इस हादसे में आईटीबीपी का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया और अब बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है।
Also Read- CG Police Bharti 2024: छत्तीसगढ़ पुलिस में डेढ़ हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती,…