India News (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh News,रायपुर: इसी साल के अंत तक छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा था। राज्य में हुए शराब घोटाले के उपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आखिरकार अपनी प्रतिक्रिया दी।
सीएम भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे केंद्र सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के जरिए छत्तीसगढ़ सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रही है।
बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में चल रही शराब नीति भाजपा ने ही साल 2017 में बनाई थी। बघेल ने आकड़े देते हुए बताया कि 2017-18 में आबकारी मद से सिर्फ 3900 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई जो हमारे शासनकाल में बढ़कर 6000 करोड़ रुपये हो गई।
ईडी छापे में अब तक क्या कुछ मिला नहीं बताया गया।ईडी के खिलाफ बहुत सी शिकायतें मिली है। ईडी ने प्रताड़ित करने का काम किया। ईडी धमकी और दबाव बनाकर हस्ताक्षर करवा रही है। वहीं उन्होंने आगे कोयला को लेकर 500 करोड़ घोटाले का आरोप लगाया है और साथ ही शराब पर 2000 करोड़ का आरोप लगाया है। ईडी के सारे आरोप झूठे हैं। सीएजी ने आबकारी विभाग को क्लिनचीट दिया है। हर साल सीएजी का ऑडिट होता है। ईडी भाजपा के एजेंट के रूप में काम कर रही है।
ये भी पढ़े: ED agent of BJP: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईडी को बताया भाजपा का एजेंट