India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रायपुर यात्रा के दौरान इंडिया न्यूज़ की टीम ने मुलाक़ात की उनकी नज़र में अब सरकार कैसी चलेगी उनकी रूपरेखा क्या है इन सब मुद्दों को लेकर हमने मुख्यमंत्री से ख़ास बात की जानिए क्या कहा विष्णुदेव साय ने
सवाल- बीजेपी ने नए चेहरो को मौक़ा दिया बतौर मुख्यमंत्री अपने आपको कैसे देखते हैं ?
- सीएम साय का जवाब- किसान का बेटा हूं, राजनीतिक यात्रा के 30 साल पूरे हुए, बीजेपी ने जो जिम्मेदारी दी, उसको निभाया, ये सबकुछ बीजेपी में ही संभव है।
- सवाल- कम उम्र में पिता का साया छिन गया, गरीबी को समझना सरकार की जिम्मेदारी है, पंडित दीनदलाय भी अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति की बात करते थे…
- सीएम साय का जवाब – बचपन संघर्षमय रहा, 10 साल की उम्र में पिताजी का साया सिर से उठ गया, भाइयो में सबसे बड़ा भी मैं ही था, परिवार में दादी मां और मां भी थीं, पढ़ाई के साथ परिवार को संभालना पड़ा, बचपन में सोचा नहीं था कि इस मुकाम तक( मुख्यमंत्री बन जाऊंगा) पहुंच सकते हैं, हम मुख्यमंत्री तो छोड़िए, सरपंच बनने तक नहीं सोचे थे. बीजेपी के विचार से प्रभावित हुए, पार्टी के काम को निष्ठा के साथ करके इस मुकाम ( मुख्यमंत्री) तक बीजेपी ने पहुंचा दी।
- सवाल- बीजेपी ने तीन राज्यों में एक प्रयोग किया है, राजस्थान में वसुंधरा, मध्यप्रदेश में शिवराज, छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नामों की चर्चा हुई, लेकिन नए चेहरे को मौक़ा मिला, आप बीजेपी के इस प्रयोग को कैसे देखते हैं
जवाब- केंद्रीय नेतृत्व सदैव प्रदेशहित और समाजहित में फ़ैसला करती है।
- सवाल- देशभर में सनातन धर्म की बहस होती है ख़ासतौर से दक्षिण भारत के संदर्भ में, आपकी नज़र में हिन्दू, सनातन धर्म क्या है ?
- जवाब- देखिए, सनातन धर्म लाखों वर्ष पुराना है,हम सबलोग सनातनी हैं,कुछ लोग चुनावी सनातनी बनते हैं, लेकिन जनता सब समझती है, कांग्रेसी भी बने चुनावी सनातनी, राम के अस्तित्व पर कांग्रेस ने सवाल किया, फिर बाद में राम के नाम पर पाखंड किया, महतारी वंदन योजना पर जनता ने हम पर भरोसा किया है।
- सवाल- देश में विपक्षी गठबंधन(I.N.D.I.A) के चेहरे बन चुके हैं खरगे, इस पर आपका क्या कहना है ?
जवाब- प्रधानमंत्री मोदी जी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं, एक दौर में कांग्रेस वर्सेस ऑल होता था…अब बीजेपी वर्सेस ऑल हो चुका है, गांव की भाषा में बोले तो कुत्ता, बिल्ली, चूहा एक साथ नहीं रह सकते हैं, लेकिन एक तरफ हमारे शेर खड़े हैं मोदीजी..इसलिए सब एक हो गए हैं।
- सवाल- उपराष्ट्रपति को लेकर सदन के बाहर मिमिक्री कर रहे हैं आपका क्या कहना है ?
जवाब- अपने स्वार्थ के लिए नीचे गिरना हमारी पार्टी (बीजेपी) के संस्कार नहीं हैं।
- सवाल- वर्षों से प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री की मांग होती रही है, अजीत जोगी के जाति पर विवाद हुआ, पहली बार बिना विवाद से आदिवासी मुख्यमंत्री बने ?
जवाब- 32 फ़ीसदी आदिवासी हैं, अटलजी ने आदिवासी के हित में छत्तीसगढ़ का निर्माण किया, झारखंड में बाबूलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा बने थे मुख्यमंत्री,असम में सर्वानंद सोनेवाल रहे सीएम।
- सवाल- आपके इलाके में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है, स्वर्गीय दिलीप सिंह जुदेव ने घर वापसी अभियान की पहल की थी, लेकिन मानव तस्करी को रोकने के लिए आपकी कोई योजना है ?
जवाब- देखिए, जशपुर इलाके से हम आते हैं, एशिया के दूसरा सबसे बड़ा चर्च है, बिशप वहां बैठते हैं, किशन हेल्थ के पैसे का दुरुपयोग करके धर्मांतरण करने में लगाते हैं, गौ हत्या होती है, उसके विरोधी हैं हम, गाय को मां मानते हैं, धर्मांतरण जबरदस्ती मत करो, गरीबी और अशिक्षा के चलते धर्मांतरण नहीं होना चाहिए।
- सवाल- (चर्च को ) जो फंडिंग हो रही है उसकी जांच आपकी सरकार कराएगी ?
जवाब- देश में बीजेपी की सरकार जांच कर रही है, स्वर्गीय दिलीप सिंहजुदेव को नमन करते हैं, हमने उनसे राजनीति सीखी है।
- सवाल- राज्यपाल के अभिभाषण में अपने संकल्प पत्र का ज़िक्र नहीं है, विपक्ष लगातार सवाल उठा रही है ?
जवाब- मोदी की गारंटी का ही जिक्र है राज्यपाल के अभिभाषण में, मुझे मुख्यमंत्री होने के नाते बताते हुए खुशी हो रही है, 14 दिसंबर की पहली कैबिनेट बैठक में 13 लाख पीएम आवास को मंजूरी दे दी, महतारी वंदन योजना, धान खरीदी की कीमत भी मोदी की गारंटी में है।
- सवाल- 15 साल बीजेपी की सरकार के बाद कांग्रेस की सरकार बनी, तो कुछ लोगों पर कार्रवाई हुई, क्या आप भी चिन्हित करके कार्रवाई करेंगे, तो ऐसे अफसर जो कांग्रेस के एजेंट बनकर काम कर रहे थे, ये आरोप भी बीजेपी के लोगों का ही है ?
जवाब- जो भी संज्ञान में आएगा, सख्ती से साथ कार्रवाई करेगी सरकार।
- सवाल- कैसा होगा मंत्रिमंडल, नए और पुराने चेहरे का संयोग होगा, या फिर आपकी तरह चौकाने वाले नाम होगें, और कब तक बन जाएगा मंत्रिमंडल ?
सीएम साय का जवाब- बहुत जल्द ही मंत्रिमंडल का गठन हो जाएगा, नए और पुराने चेहरे का संगम होगा.
- आखिरी सवाल- आपको नेताओं की घर वापसी में महारत है, क्या नंदकुमार साय की भी घर वापसी करवाएंगे, आपसे भी मुलाकात हुई थी, उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया ?
सीएम साय का जवाब- कांग्रेस छोड़कर वो( नंदकुमार साय) आए हैं, संगठन विचार करेगी क्या जिम्मेदारी होगी, लेना है या नहीं।
Read More:
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ BJP के नए अध्यक्ष बने विधायक किरण सिंह देव
Chhattisgarh: सीएम विष्णु देव साय के राज में पहली नियुक्ति, कई IAS ऑफिसर्स के हुए तबादले..कांग्रेस के करीबी थे?