India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सोमवार को 17 लाख रुपये के इनामी दंपत्ति समेत पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “अमानवीय” और “खोखली” माओवादी विचारधारा से निराशा का हवाला देते हुए उन्होंने सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने कहा कि पांचों की पहचान मड़कम पांडु, उसकी पत्नी रव्वा भीमे, ताती/मडकम मासा, कोमराम दुला और मुका सोढ़ी उर्फ शेखर के रूप में की गई है। पांडु, जिसके सिर पर 8 लाख रुपये का इनाम था, पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) बटालियन नंबर 1 आपूर्ति टीम डिप्टी कमांडर और साथ ही पीपुल्स पार्टी कमेटी सदस्य (पीपीसीएम) था।
एसपी ने बताया कि उसकी पत्नी भीमे प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलजीए सदस्य थी, जिसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम था। मासा पामेड एरिया कमेटी सदस्य/एरिया मेडिकल टीम प्रभारी/एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) था और उस पर 5 लाख रुपये का इनाम था। प्लाटून नंबर 10 ‘बी’ के सेक्शन “कमांडर” दुला के सिर पर 2 लाख रुपये का इनाम था। शेखर, जिसके सिर पर 1 लाख रुपये का इनाम था, साउथ सब-जोनल ब्यूरो प्रेस का सदस्य था। ये पांचों कई हिंसक घटनाओं में शामिल थे।
अधिकारी ने कहा, उन्हें राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के अनुसार सुविधाएं प्रदान की गईं।