इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में एक बजुर्ग व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। बजुर्ग व्यक्ति के पैर और गला काट उसे GPM में बांध के किनारे फेंक दिया गया। बजुर्ग व्यक्ति हनुमान मंदिर के पुजारी का सहयोगी था। मंदिर में ही रहकर पूजा करता था। पास के GPM में बांध के किनारे मृतक का शव मिला है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुँच कर शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बेटे के ऊपर शक होने के कारण उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति मरवाही के मनोरा गांव के बहुतटोला में बजरंगबली और देवी के मंदिर है। हर दिन और शाम को पुरारी के साथ मिलकर पूजा करता था। जानकारी मिली है की मृतक बुजुर्ग करीब 40 साल पहले वह अपनी पत्नी से अलग हो गया था। जिसके बाद उसने दूसरी शादी कर ली थी।
बेटे के साथ सही से बात न होने के कारण वो घर नहीं जाता था। मंदिर में ही पूजा करता था। पुलिस को देर रात सूचना मिली कि GPM में बांध के किनारे एक बजुर्ग खून से लटपट पड़ा है। पुलिस पहुंची तो देखा कि धारदार हथियार से हीरादीन का पैर घुटने के पास से काट दिया गया था। वहीं उसकी गर्दन पर भी वार था।
पुलिस अधिकारी अनिल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हीरादीन मनोरा गांव का रहने वाला था। जो हर समय मंदिर के पूजा साथ रहता था। मामले की जांच के बाद पता चला है। कि बजुर्ग व्यक्ति ने दूसरी शादी करने के बाद संपत्ति का बंटवारा कर दिया था। जिसके फैसले से उसकी पहली पत्नी से बड़ा बेटा सहमत नहीं था। इसे लेकर पिता-पुत्र के बीच कई बार विवाद भी हो चुका था। पुलिस ने मृतक के बेटे को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव केस 3371, रायपुर में सबसे ज्यादा केस
यह भी पढ़ें : कांकेर में नक्सलियों का अंतक, सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त