India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने घटिया दवाइयों की शिकायत पर प्रदेश भर के कई सरकारी अस्पतालों में छापेमारी की है। इस दौरान हीमोग्लोबिन और खून से जुड़े कई दवाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। दरअसल, छत्तीसगढ़ मेडिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा सरकारी अस्पतालों में घटिया दवा सप्लाई की शिकायतें आए दिन सामने आती रहती हैं। हाल ही में जो मामला सामने आया है वो हीमोग्लोबिन की दवाओं से जुड़ा है। विभागीय जानकारी के मुताबिक, इन दवाओं को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हाल ही में अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने चिंता जाहिर की है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हीमोग्लोबिन से संबंधित दवाओं के नियमित सेवन के बावजूद महिलाओं और बच्चों के हीमोग्लोबिन स्तर में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसे में मंत्री ने उर्वरक एवं औषधि प्रशासन विभाग को इन दवाओं के नमूने लेकर जांच करने के निर्देश दिए।
Also Read- ग्रेट खली ने पाकिस्तानी रेसलर को जड़े लात-घूसे, कर रहा था लगातार चैलेंज..
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने जिला अस्पताल, स्कूल और सीएमएस गोदाम से आयरन-फोलिक एसिड के विभिन्न फार्मूलों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं। यह दवा गर्भवती महिलाओं और बच्चों में हीमोग्लोबिन की कमी को दूर करती है। गर्भवती महिलाओं में शिशु के विकास में हीमोग्लोबिन बहुत सहायक होता है।
Also Read- ग्रेट खली ने पाकिस्तानी रेसलर को जड़े लात-घूसे, कर रहा था लगातार चैलेंज..