India News CG (इंडिया न्यूज) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सख्त कार्रवाई करते हुए बालोद जिले के गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे को कानून व्यवस्था बिगाड़ने के आरोप में निलंबित कर दिया है, वहीं तहसीलदार नीलकंठ जन बंधु को भी निलंबित कर दिया गया है। प्रभारी मंत्री बनाये जाने के बाद विजय शर्मा का बालोद जिले का यह पहला दौरा था।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा सोमवार को बालोद पहुंचे। प्रभारी मंत्री विजय शर्मा ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की । जहां कार्यकर्ताओं ने जिले में व्याप्त समस्याओं से अवगत कराते हुए कुछ सरकारी कर्मचारियों के दुर्व्यवहार, स्कूलों में शिक्षकों की कमी, भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान कार्यकर्ताओ ने उन्हें धर्मांतरण, सड़क, पानी समेत अन्य जनसमस्याओं के बारे में भी बताया।
बीजेपी कार्यालय में बैठक के बाद डिप्टी सीएम शर्मा कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां शर्मा ने अधिकारियों के साथ बैठक की है। जिले में चल रहे विकास कार्यों और सरकारी योजनाओं के पालन की जानकारी ली। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री ने काम में लापरवाही बरतने और लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ने के मामले में देवरी क्षेत्र के गुरुर थाना प्रभारी दिनेश कुर्रे और तहसीलदार नीलकंठ जन बंधु को लेनदेन के मामले में निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री बनने के बाद हुई पहली बैठक में उपमुख्यमंत्री सख्त दिखे। साथ ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि किसी भी सरकारी कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। शर्मा के सख्त रवैये से जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है।