India News CG ( इंडिया न्यूज ),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की आम जनता के लिए प्रत्येक सप्ताह में गुरुवार के दिन जनदर्शन प्रोग्राम शुरू किया है, जिससे राज्य की जनता की समस्याओं का समाधान हो सके और जनता अपनी समस्या सीधे मुख्यमंत्री को बता सके। सीएम जनदर्शन प्रोग्राम की घोषणा पिछले महीने 27 जून को की गई थी।
1 अगस्त यानी कल (गुरुवार) को सीएम जनदर्शन प्रोग्राम कैंसिल रहेगा। इसकी सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय ने जारी की है। इसके पहले भी 3 बार कैंसिल हो चुका है जनदर्शन प्रोग्राम। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के जनदर्शन प्रोग्राम में जनता अपनी समस्याओं को बताने और उसके निदान के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचती है। गुरुवार यानी 1 अगस्त को राजधानी रायपुर में सीएम जनदर्शन प्रोग्राम कैंसिल रहेगा। दरअसल 1 अगस्त को सीएम विष्णुदेव साय बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे। दूरदराज के जिलों से राजधानी पहुंची जनता को निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है।
Also Read: Double Murder Case: घर में सो रहे थे पति-पत्नी, धारदार हाथियार से हुई हत्या
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जबसे जनदर्शन प्रोग्राम शुरू किया है तबसे प्रत्येक गुरुवार को मुख्यमंत्री आवास पर जनता की लंबी लाइन लगती है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने 27 जून और 4 जुलाई को गुरुवार के दिन जनदर्शन लगाकर जनता की समस्याएं सुनी थी। इस कार्यक्रम से जनता की उम्मीदें भी बढ़ी थीं लेकिन 4 जुलाई से 1 अगस्त के बीज चार गुरुवार बीत चुके हैं पर सीएम जनदर्शन प्रोग्राम आयोजित नहीं हो पाया है। सीएम जनदर्शन प्रोग्राम गुरुवार के दिन दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक चलता है, जिसमें आम जनता अपनी समस्या सीधे सीएम को बताती है।
Also Read: Chhattisgarh News: बिलासपुर के खूंटाघाट बांध पर जान जोखिम में डालकर कूदते दिखे पर्यटक