Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को रायपुर में एम्स अस्पताल के पास टाटीबंध में स्थित “गहोई भवन” का शिलान्यास किया है।
इस अवसर पर सीएम भूपेश ने कहा, मैं आप सबको नवनिर्मित भवन के लोकार्पण की बधाई देता हूँ। सामाजिक भवनों, धर्मशालाओं में समाज के उत्थान और विकास की चर्चाएं भी होती हैं, दूसरे समाज के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ के बाहर दूसरे राज्यों से आने वाले मरीजों के लिए यह भवन काफी उपयोगी होगा। कई बार इलाज के लिए काफी समय के लिए रुकना पड़ता है, ऐसे में इस भवन के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों की रुकने की समस्या का समाधान हो सकेगा और उन्हें काफी राहत प्रदान करेगा। अस्पताल के मरीजों के लिए आप कमरे उपलब्ध कराएंगे, इस कार्य को मरीज और उनके परिजन कभी नहीं भुला पाएंगे।
यहीं नहीं इस खास अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. शिव डहरिया, पूर्व मंत्री भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा सांसद सुनील सोनी, कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय और कुलदीप जुनेजा सहित महापौर एजाज़ ढेबर ने भी रायपुर गहोई समाज की भरपूर सराहना की।
बता दें इस भवन को एम्स में स्वास्थ्य लाभ के लिए भर्ती होने वाले रोगियों के नाते और रिश्तेदारों के रुकने की व्यवस्था के लिए बनाया गया है। जहां भवन मैंटेनन्स के नाम पर बहुत ही कम मूल्य में रुकने का शुल्क लिया जायेगा।
इस भवन को चार मंजिला आधुनिक होटल का स्वरूप दिया गया है। जिसमें लिफ्ट की सुविधा के साथ-साथ एसी रूम, कूलर, गीजर जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। खबर है कि जल्द ही भवन के छत पर आधुनिक किचन भी शुरू किया जायेगा। जहाँ से रुकने वालों को बेहतर भोजन मुहैया हो सकेगा।
बता दें इस अवसर में दिल्ली से आए राज्यसभा मीडिया सलाहकार समिति के संयुक्त महासचिव और वरिष्ठ पत्रकार गहोई शिशिर सोनी विशेष रूप से उपस्थित थे।