India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करने का ऐलान कर चुकी है। इस कड़ी में पार्टी अपनी रणनीति को आगे बढ़ा रही है।
केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को समाप्त करने का ऐलान कर चुकी है। इस कड़ी में बीजेपी अपनी रणनीति तहत आगे बढ़ा रही है। इसे पूरी तरह से अमलीजामा पहनाने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे। अमित शाह 23 अगस्त की शाम को रायपुर पहुंचेंगे। 24 और 25 को बैठक लेने के बाद 25 की शाम को वापस दिल्ली चले जाएगें।
इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नक्सल प्रभावित सात राज्यों के मुख्य सचिव, डीजीपी व अधिकारियों के साथ तीन अलग-अलग बैठक करेगे। साथ ही इस बैठक में अर्द्धसैनिक बलों के ऑफिसर भी शामिल होंगे। इस बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा की जायेगी। अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
Also Read: Baloda Bazar Arson: कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की पेशी आज, कोर्ट का फैसला कुछ देर में