India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh News: अगले तीन सालों के अंदर हर हाल में नक्सलवाद को खत्म करना है। जिसके चलते ही छत्तीसगढ़ के रायपुर में अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जिसमें रोडमैप को हरी झंडी दिखाई गई। अब रोडमैप तैयार होने के बाद नक्सलियों के वित्तीय स्त्रोतों को पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। साथ ही सुरक्षा बलों के आपरेशन को और तेज किया जाएगा। जिसके लिए हर संभव मदद की जाएगी। बैठक में सीएम और डिप्टी सीएम मौजूद रहे।
नक्सल समस्या की समीक्षा के वक्त केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अधिकारियों को इसको लेकर स्पष्ट निर्देश दे दिए है। राज्य और केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक हुई। जिसमें नक्सलियों को खत्म करने के रोडमैप को अंतिम रूप दिया गया।
नक्सली को लेकर अमित शाह ने कहा कि, राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के नेटवर्क को मजबूत करना होगा। ताकी नकस्लियों का खात्मा जल्द से जल्द हो सके। इस कार्य के लिए अमितच शाह ने खुफिया एजेंसियों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है।
Also Read: Ram Mandir LIVE News: आयोध्या में आज होगी प्राण- प्रतिष्ठा, रामलला के स्वागत को तैयार देशवासी