India News CG ( इंडिया न्यूज ), Chhattisgarh News: राजधानी रायपुर के बाइकर्स समूह इन्फिनिटी राइडर क्लब ने 14 दिनों में 5,100 किलोमीटर सफर तय कर अपनी यात्रा पुरी की क्लब ने उत्तर पूर्व भारत की मोटरसाइकिल यात्रा में 10 राज्यों और तीन अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (भूटान, बांग्लादेश और चाइना) का भ्रमण करते हुए लोगो को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। क्लब के सदस्यों में सभी आठ राइडर्स प्रिंस डावर, गगनदीप सिंह, परिमल शर्मा, शिवेंद्र वर्मा, प्रतीक मिश्रा, सैयद अलतमश, रचित दास और वेदांत अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा पर जागरूकता फैलाते हुए अपनी ट्रीप पूरी की। यात्रा के दौरान राइडर्रस ने लोकसभा चुनाव में मतदान करने के लिए जागरुकता संदेश दिया।
यह पढ़े-
क्लब के राइडर प्रिंस ने बताया कि क्ल्ब ने सफर में स्थानीय लोगों के साथ बातचीत की और सुरक्षित सवारी कैसे करे, हेलमेट पहनने से लेकर गति सीमा का पालन करने तक, इन्फिनिटी राइडर क्लब ने जिम्मेदार राइडर अपने संदेश को फैलाने का प्रयास किया।
यात्रा में शामिल सबसे यंगेस्ट राइडर वेदांत और अल्तमश ने बताया कि यात्रा में अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर देश सेवा में अग्रसर हमारे जवानों से मिलकर कर उनका आभार व्यक्त करने का अवसर हमें प्राप्त हुआ। राइडर शिवेंद्र और परिमल ने अपना रोमांचक अनुभव सज्जा करते हुए बताया कि जैसे ही क्लब के सदस्य सुरम्य परिदृश्यों और चुनौतीपूर्ण इलाकों से जैसे सेला दर्रा से होते हुए तवांग पहुंचे, उन्हें काफी बाधाओं का सामना करना पड़ा। मेघालय के खराब मौसम बड़-खाबड़ सड़कों से होते हुए राइडर्स दावकी नदी तक पहुंचे जिसकी सीमाओं बांग्लादेश से जुड़ी है। राइडर रचित, गगनदीप और राइडर प्रतीक ने मेघालय के डबल डेकर लिविंग ब्रिज पार करने के लिए 3500 सीढ़ियों से होते हुए नीचे की तरफ ट्रैक करना पड़ा जो काफी थका देने वाला और रोमांच से भरा अनुभव रहा।
यह पढ़े-