Chhattisgarh New Governor: छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में आज विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन के दरबार हाल में आयोजित समारोह में शपथ ली। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रथम महिला सुप्रभा हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी उपस्थित रहे।
श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने आज राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित गरिमामय समारोह में छत्तीसगढ़ के नौवें राज्यपाल के रूप में अपने पद की शपथ ली।
उच्च न्यायालय, बिलासपुर के मुख्य न्यायधिपति न्यायमूर्ति श्री अरूप कुमार गोस्वामी ने उन्हें शपथ दिलाई।
1/2@rashtrapatibhvn pic.twitter.com/wT9rSIiW2h— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) February 23, 2023
विश्व भूषण हरिचंदन का जन्म 3 अगस्त 1934 ओडिशा के खोरधा जिला में हुआ था।विश्व भूषणहरिचंदन 1962 में ओडिशा के उच्च न्यायालय बार और 1971 में भारतीय जनसंघ में शामिल हुए। ओडिशा की राजनीति के दिग्गज हरिचंदन 5 बार साल 1977, 1990, 1996, 2000 और 2004 ओडिशा की राज्य विधानसभा के लिए चुने गए। जिसके बाद 1977 में जनता पार्टी गठित होने तक वे जनसंघ के आंध्र महासचिव रहे। हरिचंदन जनसंघ 1980 से 1988 तक वे बीजेपी की प्रदेशाध्यक्ष भी रहे। वहीं, 2004 में आंध्र प्रदेश की बीजेडी-बीजेपी गठबंधन सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Congress CWC Election: कांग्रेस के रायपुर अधिवेशन में बढ़ा सकती है…