India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज ) Chhattisgarh Lok Sabha Election Exit Poll: आज लोकसभा चुनाव 2024 के सातों चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। सभी पार्टियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है। छत्तीसगढ़ में 11 सीटों पर वोटिंग के बाद India News D Dynamics के एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ चुके हैं। डेटा के अनुसार छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से 10 सीटें एनडीए को मिली हैं, वहीं 1 सीट इंडिया गठबंधन के खाते में गई है। बता दें कि चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे। एक्जिट पोल में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है।
छत्तीसगढ़-11
BJP- 10
INC- 01
लोकसभा चुनाव 2024 की 543 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब से कुछ दिन बाद ही चुनाव का परिणाम सबके सामने होगा। लोकसभा की सभी 543 सीटों के एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार एनडीए को 371 सीटों मिली हैं। वहीं इंडिया गठबंधन को 125 सीटें मिलने का अनुमान है। जबकि अन्य को 47 सीटें मिल सकती हैं।
बता दें कि लोकसभा की सभी 543 सीटों पर 7 चरणों में वोटिंग हुई है। वहीं अंतिम चरण के चुनाव में पीएम मोदी समेत 904 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। इस फेज में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अनुराग ठाकुर, अभिषेक बनर्जी, अफजाल अंसारी, मनीष तिवारी, रविशंकर प्रसाद, कंगना रनौत और रवि किशन जैसे दिग्गज नेता अपनी किस्मत आजमां रहे थे। अब चार जून को आने वाले परिणाम पर सबकी निगाहें होंगी।
Also Read: Chhattisgarh सरकार के मंत्रियों ने सीखे सुशासन के गुर, IIM रायपुर के…