India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Karate Association, रायपुर: देश में अब धीरे-धीरे महिला खिलाडियों ने अपने साथ हुई छेड़छाड़ और बदतमीजी के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले का है। इस जिले की महिला खिलाड़ियों ने एक आला पदाधिकारी पर अश्लीलता जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
गौरेला पेंड्रा मारवाही (जीपीएम) जिले की महिला कराटे खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ कराटे संघ के अध्यक्ष सुशील चंद्र पर अश्लीलता का आरोप लगाया है। खिलाडियों ने अध्यक्ष पर फोन पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाते हुए कहा की उन पर अलग अलग कोचों के चयन के लिये दबाव बनाया जाता है। खिलाड़ियों ने कराटे संघ के अध्यक्ष पर ये भिबारोप लगाया की सुशील चंद्र अब उनके अभिभावकों को डराने और धमकाने का काम कर रहे है। इसके अलावा शिकायत को वापिस लेने का भी दबाव बना रहे हैं।
मामले की शिकायत मिलने के बाद जिला आयुक्त प्रियंका ऋषि महोबिया ने मामले का संज्ञान लेते हुए इन आरोपों की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
इस मामले में अब खिलाडियों के घरवालों पर दवाब बनाया जा रहा है। खिलाड़ियों द्वारा बिलासपुर के आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में यह बताया गया की कराटे संघ के अध्यक्ष चंद्र और प्रदेश कराटे संघ के महासचिव अविनाश शेट्टी ने शिकायत वापस लेने दवाब बनाया है।
गौरतलब है की इस मामले से करीब महीने भर से दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन भी कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना देकर बैठे हैं। देश की महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शौषण जैसे गंभीर आरोप लगाएं है। ऐसे में छत्तीसगढ़ के इस मामले को किसी भी तरीके से नजर अंदाज नहीं किया जा सकता।