इंडिया न्यूज़, Raipur News (Swachh Survekshan 2022): 1 अक्टूबर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के परिणाम जारी हुए है। नई दिल्ली में स्थित ताल कोटरा स्टेडियम में इस समारोह का आयोजन किया गया। जिसके चलते छत्तीसगढ़ ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। जबकि मध्यप्रदेश स्वच्छ सर्वेक्षण में पहले स्थान पर रहा है। बता दें की बीते वर्ष भी छत्तीसगढ़ के कई पुरुस्कार आए थे। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश को इस रैंक में कुल 11 -11 नंबर मिले है। ईस्ट ज़ोन में दुर्ग पहले स्थान पर रहा है ,जबकि अंबिकापुर ने प्रदेश में पहला एवं देश में चौथा स्थान प्राप्त किया है।
(Ambikapur the cleanest city of the state) स्वच्छ अमृत महोत्सव में श्रम मंत्री शिव डहरिया एवं नगरीय प्रशासन एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप से इस मौके पर अवार्ड लिया। इस समारोह में मिशन डायरेक्टर, सौमिल रंजन चौबे एवं सूडा सीईओ भी मौजूद रहे।
जिन शहरों की आबादी करीब 1 लाख से ज्यादा है उनमें अंबिकापुर का देश में चौथा स्थान रहा है जबकि प्रदेश में पहला स्थान रहा है। ऐसे ही राजधानी की बात करें तो रायपुर का पांचवां स्थान रहा है ,जबकि 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहर की बात करें तो रायपुर 11वें स्थान पर रहा है। ऐसे ही राज्य में कोरबा ने दूसरी रैंक हासिल की है। इसी के चलते CM ने नागरिकों को बधाई दी है।
इंदौर ने इस बार भी देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि गुजरात का सूरत तीसरे स्थान पर रहा है। हालांकि पहले विजयवाड़ा का तीसरा स्थान होता था, लेकिन अब नवी मुंबई का तीसरा स्थान है। इस समरोह में छत्तीसगढ़ के सभी दीदी को दिल्ली भेजा गया था। इसमें जिन जिलों को पुस्कृत किया गया है उनमें से इन लोगों को दिल्ली भेजा गया।
अंबिकापुर से शशिकला सिन्हा, भिलाई चरोदा से सुनीति वर्मा, पुरस्कृत जिलों में पाटन से लता मंडलेश,बलौदा बाजार से सुभाषिनी शेंद्रे, बलरामपुर से कलमनी देवी, कवर्धा से निशा खान,जशपुर नगर से राखी सिंह, विश्रामपुर से भारती गुप्ति और खोंगापानी से सुधा मिश्रा चिरमिरी से अनामिका विश्वकर्मा, अकलतरा से गौरी बाई खांडे शामिल है।
यह भी पढ़ें : प्रॉपर्टी खरीदने का दिलासा देकर लिए रुपये, अब फ्रॉड चिटफंड कंपनी की जमीन की लगी बोली
यह भी पढ़ें : सहायक प्रोग्रामर एवं सहायक ग्रेड-03 के पदों के लिए 15 एवं 16 को परीक्षा