छत्तीसगढ़: अंबिकापुर में पुलिस ने गुरुवार को 28 किलो से गांजा के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दे पकड़े गए आरोपियों में दो युवतियां भी शामिल हैं। चारों आरोपी ऑर्केस्ट्रा कलाकार हैं, लेकिन जल्द अमीर बनने की लालच में गांजा तस्करी करने लगे। आरोपी बिहार से गांजा बेचने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान ग्राहक तलाशते समय पुलिस ने चारों को अंतरराज्यीय बस स्टैंड से धर दबोचा। पकड़े गए गांजा की कीमत सवा चार लाख रुपये बताई जा रही है।
जांच के दौरान निकला 28 किलो गांजा
सरगुजा एएसपी विवेक शुक्ला ने बताया कि गुरुवार सुबह अंतरराज्यीय प्रतीक्षा बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र के प्रभारी अभिषेक पांडेय को कुछ लोगों के मादक पदार्थ लाने की सूचना मिली। इस पर उन्होंने टीम के साथ तलाश शुरू की तो चार लोग बस स्टैंड के पास संदिग्ध हालत में मिले। पूछताछ में संदेह होने पर पुलिस ने उनके पास मौजूद बैग की तलाशी ली तो उसमें गांजा भरा हुआ था। इस पर पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया और थाने लेकर पहुंचे। जांच के दौरान करीब 28 किलो गांजा निकला।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बिहार से गांजा लेकर बेचने के लिए आए थे। बस स्टैंड के बाहर ग्राहक तलाश रहे थे, इसी दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में पश्चिम बंगाल निवासी सोनी खातून व नमीरा परवीन और बिहार निवासी नितीश कुमार व बिहारी कुमार शामिल है। पकड़े गए सभी आरोपियों की उम्र 19 से 24 साल के बीच है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। फिलहाल उन्हें कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
पहले भी अन्य स्थानों पर कर चुके हैं गांजा की तस्करी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि पश्चिम बंगाल की दोनों युवतियां और बिहार के दोनों युवक बिहार के ही सिवान में एक आर्केस्ट्रा में काम कर रहे थे। ज्यादा पैसे कमाने की चाहत में वे गांजा तस्करों के संपर्क में आ गए। इससे पहले भी वे गांजा की तस्करी अन्य स्थानों पर कर चुके हैं। उन्होंने बिहार से गांजा लाना बताया है। पुलिस चारों को कोर्ट में पेश कर रही है